दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सबसे व्यस्त चौराहे पर बन रहा गाजियाबाद स्टेशन, मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन से आसान होगा सफर - गाज़ियाबाद आरआरटीएस स्टेश

रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के सबसे बड़े और ऊंचे गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन (Ghaziabad Rapid Rail Station) पर यात्रियों की सुविधा के लिए पांच प्रवेश और निकास द्वार बनाए जाएंगे, जिनमें से तीन प्रवेश-निकास द्वारों को फुटओवर ब्रिज (एफओबी) के जरिए स्टेशन से जोड़ा जाएगा. इनमें से एक प्रवेश-निकास द्वार फुट ओवर ब्रिज की मदद से निकटवर्ती गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन से मल्टीमॉडल इंटिग्रेशन भी प्रदान करेगा.

d
d

By

Published : Dec 10, 2022, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में रहने वाले लाखों लोग रोजाना अपने कामकाज और दैनिक जरूरतों की पूर्ति के लिए मेरठ रोड तिराहा से होकर गुजरते हैं. इस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर गाजियाबाद का नया बस अड्डा स्थित है, जहां से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के लिए बस सेवाएं संचालित होती हैं.

इसके साथ ही गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन से कुछ ही कदमों की दूरी पर शहीद स्थल नया बस अड्डा और मेट्रो स्टेशन भी स्थित है, जिस वजह से इस क्षेत्र में यात्रियों की आवाजाही अधिक रहती है. आरआरटीएस (Regional Rapid Transit System) प्रायोरिटी सेक्शन संचालित होने के बाद लगभग 350 किमी लंबा दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क गाजियाबाद क्षेत्र में इसी जगह आरआरटीएस नेटवर्क से भी जुड़ जाएगा. जिससे यात्रियों को मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन के जरिए सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में एक और ट्रांसपोर्ट सिस्टम में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.

गाजियाबाद स्टेशन से सामने ही महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम भी है, जहां दूर-दूर से लोग विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए पहुंचते हैं. दिल्ली और मेरठ की ओर से यहां आने वाले यात्रियों के लिए आरआरटीएस के संचालित होने से बेहतर परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन, गाजियाबाद शहर को मेरठ और दिल्ली को तीव्र गति से जोड़ेगा. गाजियाबाद रैपिड रेल स्टेशन एक एलिवेटेड स्टेशन है, जिसे मेरठ तिराहा मोड़ पर गाजियाबाद-मेरठ मार्ग पर तीन सड़कों के मध्य बनाया जा रहा है. इसकी लोकेशन के कारण संभावित है कि यह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर उत्तर प्रदेश में सबसे व्यस्ततम स्टेशनों में से एक होगा.

लिहाजा यात्रियों को स्टेशन तक परेशानी मुक्त और सुरक्षित पहुंच प्रदान करने के लिए इस स्टेशन के तीनों ओर विशेष रूप से तीन प्रवेश निकास द्वार बनाने का निर्णय लिया गया है. ये प्रवेश निकास द्वार स्टेशन को तीनों ओर से घेरने वाली तीन सड़कों के दूसरी ओर बनाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचने के लिए किसी भी प्रकार के विलंब का सामना न करना पड़े.

यात्री इन प्रवेश निकास द्वारों का प्रयोग सड़क पार करने के लिए भी निशुल्क कर सकेंगे. इन तीनों प्रवेश-निकास द्वारों को फुटओवर ब्रिज के जरिये स्टेशन से जोड़ा जाएगा, ताकि यात्री सुरक्षित तरीके से आरआरटीएस स्टेशन तक पहुंच सकें. इन फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट और एक्सेलेटर का प्रावधान भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नए साल पर रिंग रोड पर जाम से मिल सकती है मुक्ति, दो नए फ्लाईओवर बनकर होंगे तैयार

फुटओवर ब्रिज के जरिये स्टेशन से जुड़ने वाला एक प्रवेश-निकास द्वार दिल्ली-गाजियाबाद रोड पर चौधरी चरण सिंह पार्क में, एक प्रवेश-निकास द्वार आर्य नगर की ओर और एक प्रवेश-निकास द्वार पटेल नगर की ओर बनाया जाएगा. इन इलाकों के अलावा यह स्टेशन गाजियाबाद के सेवा नगर, भीम नगर, हिंडन विहार, मुकुन्दपुर, माधोपुर, इस्लाम नगर, कैला खेरा, जस्सीपुरा, ब्रहमपुरी और लोहिया नगर समेत अन्य क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी यातायात की सुविधा प्रदान करेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details