दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कुमार विश्वास के काफिले पर हुआ था हमला, पुलिस की जांच में आई अलग कहानी - गाजियाबाद में कवि कुमार विश्वास

गाजियाबाद में कवि कुमार विश्वास के काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मियों पर डॉक्टर ने मारपीट का आरोप लगाया है. डॉक्टर ने इस मामले को लेकर पुलिस में भी रिपोर्ट की है. इस घटना की प्रारंभिक जांच में आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. हालां‍कि थाना इंदिरापुरम पुलिस की जांच अभी चल रही है. attack on kumar vishwas convoy in ghaziabad

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 11:02 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अपने काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला मामले में कवि कुमार विश्‍वास को झटका लगा है. इस घटना की प्रारंभिक जांच में आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. हालां‍कि थाना इंदिरापुरम पुलिस की जांच अभी चल रही है. कुमार विश्‍वास ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि अलीगढ़ जाते समय उनके काफिले पर किसी कार सवार ने हमला कर दिया था.

गाजियाबाद पुलिस

दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बुधवार दोपहर पल्लव वाजपेई नाम के डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास का काफिला जिस समय निकल रहा था, उस समय उसमें मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर पल्लव के साथ ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में उनकी पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को एक पिलर के पीछे हलचल करते हुए देखा गया था. डॉक्टर के चेहरे पर भी चोट के निशान थे. इससे पहले डॉक्टर अपनी बात किसी तक पहुंचा पाता कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया. जिसमें आरोप लगाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुमार विश्वास के काफिले पर वसुंधरा में टक्कर मारकर हमला करने की कोशिश की गई.

डॉक्टर के साथ मारपीट

ये भी पढ़ें :ओवरटेक करने के विवाद में कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर को पीटा, कवि ने भी लगाया ये आरोप

इस मामले में एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना था कि जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के द्वारा लगाए गए आरोपों पर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. प्रारंभिक जांच बुधवार रात तक पूरी हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने एक्स पर बताया कि कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच में आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. थाना इंदिरापुरम पुलिस इस मामले में अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई कर रही है. पूरी जांच के बाद क्या कुछ निकल कर सामने आता है यह जानने के लिए थोड़ा और इंतजार करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें :जेएनयू में एवीबीपी ने किया प्रदर्शन, कहा- CM नीतीश कुमार का अमर्यादित टिप्पणी 'मानसिक दिवालियापन' का नतीजा

Last Updated : Nov 9, 2023, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details