नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में अपने काफिले में शामिल सुरक्षाकर्मियों पर हमला मामले में कवि कुमार विश्वास को झटका लगा है. इस घटना की प्रारंभिक जांच में आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं. हालांकि थाना इंदिरापुरम पुलिस की जांच अभी चल रही है. कुमार विश्वास ने बुधवार को ट्वीट कर बताया था कि अलीगढ़ जाते समय उनके काफिले पर किसी कार सवार ने हमला कर दिया था.
दरअसल, गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बुधवार दोपहर पल्लव वाजपेई नाम के डॉक्टर ने आरोप लगाया था कि कुमार विश्वास का काफिला जिस समय निकल रहा था, उस समय उसमें मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने डॉक्टर पल्लव के साथ ओवरटेकिंग को लेकर हुए विवाद में उनकी पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें सुरक्षाकर्मियों को एक पिलर के पीछे हलचल करते हुए देखा गया था. डॉक्टर के चेहरे पर भी चोट के निशान थे. इससे पहले डॉक्टर अपनी बात किसी तक पहुंचा पाता कुमार विश्वास ने एक ट्वीट किया. जिसमें आरोप लगाया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुमार विश्वास के काफिले पर वसुंधरा में टक्कर मारकर हमला करने की कोशिश की गई.