दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Loan Scam: लोन माफिया लक्ष्य तंवर का सहयोगी दक्ष बग्गा गिरफ्तार

गाजियाबाद नगर कोतवाली पुलिस ने 400 करोड़ रुपए के लोन घोटाला मामले में लक्ष्य तंवर के एक और सहयोगी दक्ष बग्गा को गिरफ्तार किया है. आरोपित गिरोह के सरगना का कार्यालय सहायक था.

लक्ष्य तंवर का सहयोगी दक्ष बग्गा गिरफ्तार
लक्ष्य तंवर का सहयोगी दक्ष बग्गा गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2023, 10:36 PM IST

लक्ष्य तंवर का सहयोगी दक्ष बग्गा गिरफ्तार

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने 400 करोड़ रुपए के लोन घोटाला मामले में लोन माफिया लक्ष्य तंवर के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरपित की पहचान दक्ष बग्गा के रूप में हुई है. मामले में दक्ष बग्गा फरार चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने जिले के गांधीनगर इलाके से उसे गिरफ्तार किया है. दक्ष बग्गा लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर बैंक लोन कराता था. मालूम हो कि सितंबर 2021 में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा गैंग लीडर लक्ष्य तंवर समेत 12 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था.

दक्ष बग्गा ने किया ये खुलासा: दक्ष बग्गा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर बैंको के अधिकारियो की मिली भगत करके फर्जी लोन कराते थे. बैंक के मैनेजरों और लोन मैनेजर से मिलकर दूर के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को विश्वास में लेकर उनके नाम पर फर्जी तरीके से प्रोपर्टियां नाम कराई और उन्हीं प्रोपर्टीयों को बैंक की मिली भगत से बैंक में अनेकों लोन पास कराकर आपस में बांट लिया गया. पुलिस ने बताया कि दक्ष बग्गा के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में कुल 4 मुकदमे दर्ज है, जिनमें से तीन मुकदमे धोखाधड़ी से संबंधित है. जबकि एक मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है.

लोन घोटाला मामले मेंअरबों रुपए की ठगी:गाजियाबाद में कुछ साल पहले एक बड़ा लोन घोटाला सामने आया था, जिसमें अरबों रुपए की ठगी लोगों से की गई थी. इसमें मुख्य नाम लक्ष्य तंवर का था, जो गाजियाबाद के कविनगर इलाके का रहने वाला है. उस पर तीन दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही पुलिस ने लक्ष्य के रिश्तेदारों और कुछ बैंक कर्मचारियों पर शिकंजा भी कंसा था.

यह पूरा सिंडिकेट प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त के दौरान ठगी करता था. कुछ ऐसे मकान भी बेचे गए थे, जो हकीकत में मौजूद ही नहीं थे. एक ही प्रॉपर्टी पर कई-कई बार लोन करवाया गया था. इस दौरान लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाकर अरबों रुपए धन कमाया गया था. बता दें, अप्रैल 2023 में लक्ष्य तंवर की करीब 20 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया गया था. पुलिस का शिकंजा लगातार लक्ष्य तंवर और उसके साथियों पर कंसता ही जा रहा है. फिलहाल लक्ष्य तंवर जेल में है.

ये भी पढ़ें:400 Crore Loan Fraud : गाजियाबाद में लक्ष्य तंवर की तीन मंजिला बिल्डिंग पुलिस ने की जब्त

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद : हवा में बना कर बेच देता था मकान, करोड़ों की संपत्ति जब्त, जानिए लक्ष्य तंवर पर कितना कसा शिकंजा

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: लोन माफिया लक्ष्य तंवर पर लगातार कस रहा कानून का शिकंजा, एक बार फिर करोड़ों की संपत्ति कुर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details