नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने 400 करोड़ रुपए के लोन घोटाला मामले में लोन माफिया लक्ष्य तंवर के एक और सहयोगी को गिरफ्तार किया है. आरपित की पहचान दक्ष बग्गा के रूप में हुई है. मामले में दक्ष बग्गा फरार चल रहा था. कोतवाली पुलिस ने जिले के गांधीनगर इलाके से उसे गिरफ्तार किया है. दक्ष बग्गा लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर बैंक लोन कराता था. मालूम हो कि सितंबर 2021 में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर द्वारा गैंग लीडर लक्ष्य तंवर समेत 12 लोगों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था.
दक्ष बग्गा ने किया ये खुलासा: दक्ष बग्गा ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वह लक्ष्य तंवर के साथ मिलकर बैंको के अधिकारियो की मिली भगत करके फर्जी लोन कराते थे. बैंक के मैनेजरों और लोन मैनेजर से मिलकर दूर के रिश्तेदारों और अन्य लोगों को विश्वास में लेकर उनके नाम पर फर्जी तरीके से प्रोपर्टियां नाम कराई और उन्हीं प्रोपर्टीयों को बैंक की मिली भगत से बैंक में अनेकों लोन पास कराकर आपस में बांट लिया गया. पुलिस ने बताया कि दक्ष बग्गा के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में कुल 4 मुकदमे दर्ज है, जिनमें से तीन मुकदमे धोखाधड़ी से संबंधित है. जबकि एक मुकदमा गैंगस्टर एक्ट में दर्ज है.
लोन घोटाला मामले मेंअरबों रुपए की ठगी:गाजियाबाद में कुछ साल पहले एक बड़ा लोन घोटाला सामने आया था, जिसमें अरबों रुपए की ठगी लोगों से की गई थी. इसमें मुख्य नाम लक्ष्य तंवर का था, जो गाजियाबाद के कविनगर इलाके का रहने वाला है. उस पर तीन दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही पुलिस ने लक्ष्य के रिश्तेदारों और कुछ बैंक कर्मचारियों पर शिकंजा भी कंसा था.