नई दिल्ली/गाजियाबाद:अक्सर आपने राशन की दुकान या फिर एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी देखी होगी, लेकिन अब आसमान छू रहे टमाटर के भाव ने लोगों को लाइनों में लगा दिया है. दिल्ली-एनसीआर में टमाटर के रिटेल भाव 150 से 250 रुपए के बीच है. टमाटर का सब्जी में अधिक इस्तेमाल होता है. ऐसे में घर में हर दिन टमाटर की जरूरत पड़ती है. आमतौर पर 10 से 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर के भाव बढ़ने के बाद आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. यही वजह है कि आम लोगों के आर्थिक भार को कम करने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा सस्ते दरों पर टमाटर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
टमाटर खरीदने के लिए नाम लिखाना अनिवार्य:गाजियाबाद के राज नगर में कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा लोगों को 50 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाया गया है. यहां तकरीबन तीन से चार क्विंटल टमाटर प्रतिदिन लोगों को सस्ते दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. राजनगर स्थित स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. आलम यह है कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए दो होमगार्ड भी तैनात किए गए हैं. टमाटर खरीदने के लिए पहले लोगों को रजिस्टर में अपना नाम लिखवाना होता है. उसके बाद लाइन में लगना होता है. फिर बारी आने पर प्रति व्यक्ति 1 किलो टमाटर 50 रुपए की दर से खरीद सकता है.
टमाटर लेने के लिए करना पड़ता है इंतजार: टमाटर का स्टॉल मेन रोड पर लगा है. ऐसे में वहां से गुजरने वाले लोग सस्ते दर पर मिल रहे टमाटर का बोर्ड देखकर तुरंत इसे लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं. टमाटर खरीदने के लिए लोगों को लाइन में लगकर तकरीबन 20 से 30 मिनट का इंतजार करना पड़ता है.