नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली केविकासपुरी इलाके में पिछले कुछ समय से जगह-जगह जमा पड़े कचड़े के ढेर ने लोगों का सांस तक लेना मुश्किल कर दिया है. सड़क के किनारे फैले कचड़े से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की. बावजूद इसके अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
विकासपुरी में जगह जगह फैला कूड़ा:तस्वीरें विकासपुरी के रोड नंबर 236 की हैं, जहां हर तरफ कूड़ा बिखरा पड़ा है. एक तो पहले से ही कूड़ों में बदबू होती है, ऊपर से बढ़ते तापमान की वजह से इन कचड़ों से और भी सड़ी दुर्गंध वाली बदबू निकलने लगी है, जिससे आसपास के लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. विकासपुरी के एसबीआई सोसाइटी के आरडब्लूए अधिकारी और बुजुर्गों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर कूड़े का अंबार लगा पड़ा है, जो दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसकी वजह से बीमारियों का खतरा बना रहता है. साथ ही इसकी दुर्गंध अब लोगों के घरों तक पहुंच रही है. आलम ये है कि इसकी बदबू ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले रखा है.