दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Gangster Deepak Boxer ने फज्जा की हत्या का बदला लेने के लिए की थी बिल्डर की हत्या - दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से गिरफ्तार किया

मैक्सिको से गिरफ्तार किए गए गोगी गिरोह के गैंगस्टर दीपक बॉक्सर ने बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या का खुलासा किया है. उसने बताया कि उसने इसलिए अमित गुप्ता की हत्या करवाई थी, क्योंकि उसने गोगी गिरोह के शूटर फज्जा की पुलिस को मुखबिरी की थी.

Gangster Deepak Boxer
Gangster Deepak Boxer

By

Published : Apr 6, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त अभियान चलाकर मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और गोगी गिरोह के सरगना दीपक पहल ऊर्फ दीपक बॉक्सर को मैक्सिको से गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए वहां की जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) का सहयोग लिया है. दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह उसे दिल्ली एयरपोर्ट लेकर पहुंची है.

पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान दीपक ने बताया कि बिल्डर अमित गुप्ता ने अगर फज्जा की मुखबिरी न की होती तो पुलिस उसे मार नहीं पाती. फज्जा के एनकाउंटर से कुछ घंटे पहले ही दीपक ने जोखिम लेकर उसे पुलिस की हिरासत से छुड़ाए था. एनकाउंटर में फज़्जा के मारे जाने के बाद दीपक को ऐसा लगने लगा कि उसकी पूरी मेहनत बेकार हो गई. इसलिए उसने बिल्डर अमित गुप्ता से बदला लेने की ठान ली.

टिल्लू गिरोह का फाइनेंसर था अमित गुप्ता:दरअसल, बिल्डर अमित गुप्ता गोगी गिरोह के प्रतिद्वंदी टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के लिए काम करता था. वह टिल्लू गिरोह को करोड़ों रुपए की आर्थिक सहायता देता था. वह एक तरह से टिल्लू गैंग का फाइनेंसर था. हत्या से कुछ दिन पहले ही अमित गुप्ता ने हथियार खरीदने के लिए टिल्लू गिरोह को एक बड़ी रकम दी थी.

सभी शूटर हो चुके थे गिरफ्तार, बस बॉक्सर ही था फरार:अमित गुप्ता की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. सिर्फ दीपक बॉक्सर ही फरार था, जिसकी पुलिस को तलाश थी. अमित गुप्ता की हत्या अगस्त 2022 में बुराड़ी इलाके में हुई थी. ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसकी हत्या कर दी गई थी. गौरतलब है कि गिरफ्तारी के बाद दीपक को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

इसे भी पढ़ें:ओयो होटल के गेस्ट्स की आपत्तिजनक वीडियो बना कर करते थे उगाही, पुलिस ने तीन होटलकर्मियों सहित चार को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details