नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बाहर से आने वाले यात्रियों से लूटपाट करने वाले ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के कुल 6 लोग गिरफ्तार किया गया है. यह सभी दिल्ली के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों को टैक्सी में बैठाकर बीच रास्ते में उन्हें लूट लिया करते थे.
दरअसल, कुछ दिनों पहले इनके खिलाफ झांसी निवासी राजेश गुप्ता ने FIR दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतरे और बाहर निकलकर टैक्सी किराए पर लिया. टैक्सी में पहले से ही दो लोग मौजूद थे और बीच रास्ते में पीड़ित राजेश से पांच लाख रुपये बैग में ब्लेड मारकर लूट लिया गया. राजेश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उस्मान और उदय को गिरफ्तार कर लिया.
सेंट्रल जिला डीसीपी संजय सैन ने बताया कि उस्मान और उदय के साथ मोमिन और तीन अन्य लोगों का गिरोह दिल्ली के तमाम रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ऐसे लोगों की ताक में रहते थे. यह दूसरे शहरों से आये लोगों को टैक्सी में बैठाकर उन्हें जहां जाना होता वहां ले जाते. इसके बाद यह लोग बीच रास्ते में टैक्सी खराब होने का नाटक रचकर ग्राहक को दूसरे टैक्सी में बैठाते. इसी बीच गिरोह का अन्य सदस्य ग्राहक के बैग में रखी नकदी को तेज धार ब्लेड से काटकर निकाल लेता था.