दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बाहर से आने वाले यात्रियों से लूट करने वाला गैंग गिरफ्तार - robbing passengers coming from outside Delhi

दिल्ली के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ठगों के कई गैंग सक्रिय हैं, जो बाहर से आने वाले यात्रियों को अपना शिकार बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. ऐसे ही एक गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह टैक्सी में बैठकर लोगों से लूट करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 5:37 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के बाहर से आने वाले यात्रियों से लूटपाट करने वाले ठगों के गैंग का पर्दाफाश किया है. इस गैंग के कुल 6 लोग गिरफ्तार किया गया है. यह सभी दिल्ली के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों को टैक्सी में बैठाकर बीच रास्ते में उन्हें लूट लिया करते थे.

दरअसल, कुछ दिनों पहले इनके खिलाफ झांसी निवासी राजेश गुप्ता ने FIR दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर उतरे और बाहर निकलकर टैक्सी किराए पर लिया. टैक्सी में पहले से ही दो लोग मौजूद थे और बीच रास्ते में पीड़ित राजेश से पांच लाख रुपये बैग में ब्लेड मारकर लूट लिया गया. राजेश गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उस्मान और उदय को गिरफ्तार कर लिया.

सेंट्रल जिला डीसीपी संजय सैन ने बताया कि उस्मान और उदय के साथ मोमिन और तीन अन्य लोगों का गिरोह दिल्ली के तमाम रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर ऐसे लोगों की ताक में रहते थे. यह दूसरे शहरों से आये लोगों को टैक्सी में बैठाकर उन्हें जहां जाना होता वहां ले जाते. इसके बाद यह लोग बीच रास्ते में टैक्सी खराब होने का नाटक रचकर ग्राहक को दूसरे टैक्सी में बैठाते. इसी बीच गिरोह का अन्य सदस्य ग्राहक के बैग में रखी नकदी को तेज धार ब्लेड से काटकर निकाल लेता था.

इसे भी पढ़ें: ऑटो सवार यात्रियों से लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद

दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर सीसीटीवी कैमरों की मदद से टैक्सी की पहचान कर लिया था और तमाम इनपुट्स की मदद से आईपी मेट्रो स्टेशन पर खड़ी टैक्सी को घेरकर पकड़ लिया. पुलिस ने टैक्सी में सवार उस्मान और उदय को मौके पर ही धर दबोचा. दिल्ली पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश कर कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों से कुल 29 लाख और घटना में संलिप्त टैक्सी को बरामद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:लुटेरों का साथ देने वाला कुली गिरफ्तार, गैंग में होती थी यह भूमिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details