दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता - मैनेजर की गोली मारकर हत्या

दिल्ली पुलिस के द्वारा राजधानी में जी-20 के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने आदेश पर दिल्ली में धारा 144 तक लागू कर दिया गया है. इसके बावजूद आपराधिक वारदातें हो रही है.

बदमाशों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता
बदमाशों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 30, 2023, 8:58 PM IST

नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में धारा 144 लागू है. इसके बावजूद दिल्ली में अपराध में कमी नहीं आ रही है. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. अमेजन के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या का मामला ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.

पहले भी बदमाशों ने की ऐसी वारदातें: पिछले दिनों सगरपुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट का विरोध करने पर चाकू घोंपकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. 11 अगस्त को साकेत इलाके में एक महिला शिक्षिका का मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे बदमाशों ने उसे चलती ऑटो से खींचकर सड़क पर गिरा दिया था. इन वारदातों से लोगों में असुरक्षा की भावना तो बढ़ी ही, साथ ही दिल्ली पुलिस की चौकसी और कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

थानों को भी दिए गए हैं विशेष निर्देश:जी20 के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती होगी जिसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके तहत सभी थाना प्रभारी को भी आगाह किया गया है कि उनके क्षेत्र में आने वाले घोषित बदमाशों पर पहली नजर रखी जाए. कोशिश की जाए कि वह कोई वारदात न कर पाए. इसके बावजूद इस तरह की वारदातें होने से पुलिस की चौकसी पर सवाल उठ रहा है.

सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रही वारदातों ने दिल्ली पुलिस की बढ़ाई चिंता

मीडिया में आ रही खबरों से छवि खराब होने का खतरा:हाल ही में दिल्ली सरकार के एक अधिकारी द्वारा दोस्त की बेटी से दुष्कर्म जैसी खबरों से राजधानी की छवि खराब होने का खतरा उत्पन्न हुआ है. इसके अलावा एक सरकारी स्कूल में भी दो नाबालिक बच्चों से सामूहिक कुकर्म की घटना सामने आई. पुलिस का प्रयास है कि कोई ऐसी घटनाएं ना हो जिससे दिल्ली की छवि खराब हो. इसके लिए पुलिस सख्ती बरतने के साथ लोगों को जागरुक भी कर रही है.

ये भी पढ़ें:

  1. Delhi Child Sexual Abuse Case: तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली सरकार के अधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेजा
  2. G20 summit: दिल्ली में 15 दिनों के लिए धारा 144 लागू, 12 सितंबर तक चप्पे-चप्पे पर नजर
  3. G 20 Summit 2023 in New Delhi : दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन, बाइडेन से लेकर सुनक की होगी मौजूदगी, जानें पूरा ब्योरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details