दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G-20 Summit: फाइनल रिव्यू के लिए 2 और 3 सितंबर को कई रास्ते बंद किए जाएंगे, अतिरिक समय लेकर घर से निकलें - 2 और 3 सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी

दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. एक फाइनल रिव्यू करने के लिए शनिवार और रविवार को दिल्ली में वीआईपी अतिथियों के काफिले की गाड़ियों के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 1, 2023, 2:37 PM IST

नई दिल्ली:G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं. एक फाइनल रिव्यू करने के लिए 2 और 3 सितंबर को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. दिल्ली में वीआईपी अतिथियों के काफिले की गाड़ियों के साथ फुल ड्रेस रिहर्सल की जाएगी. इस दौरान दिल्ली में कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. दिल्ली पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वो शनिवार और रविवार को अपनी यात्रा के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करें. शनिवार को रिहर्सल का समय सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे से छह बजे तक औऱ फिर शाम 7 बजे से रात 11 तक रिहर्सल होगा.

रिहर्सल के दौरान विभिन्न होटलों से राजघाट, प्रगति मैदान स्थित आइटीपीओ, राजघाट से आइटीपीओ और आइटीपीओ से होटलों तक काफिले निकाले जाएंगे. इसमें उन गाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा जिनमें सवार होकर विदेशी मेहमान आवाजाही करेंगे. यह काफिले सुबह ठीक उसी समय निकाले जाएंगे जिस समय विदेशी मेहमानों का आवाजाही होगी. गत शनिवार और रविवार को भी फुल ड्रेस रिहर्सल की गई थी. रिहर्सल के चलते कई इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. विदेशी मेहमान जिन होटलों में ठहरेंगे, वह दक्षिण दिल्ली, एयरोसिटी, दक्षिण-पश्चिम और नई दिल्ली में हैं. इन सभी होटलों से सुबह के समय गाड़ियों के काफिले निकलेंगे, जिसके चलते इन रास्तों से गुजरने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए रोका जाएगा. इसके लिए वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं.

रिहर्सल का समय

  • सुबह 8:00 से 9:00 बजे तक
  • सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक
  • दोपहर 12:30 से शाम 4:00 बजे तक

  • सुझाए गए वैकल्पिक मार्ग
  • साउथ दिल्ली से रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, चंदगीराम अखाड़ा से मजनूं का टीला होते हुए
  • एम्स से रिंग रोड, धौला कुआं, बराड़ स्क्वैयर, नारायणा फ्लाईओवर, राजौरी गार्डन जंक्शन, पंजाबी बाग जंक्शन से आजादपुर चौक होते हुए.
  • ईस्ट दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर के रास्ते रिंग रोड, आश्रम चौक, मूलचंद अंडरपास, एम्स, रिंग रोड, धौला कुआं और बराड़ स्कैवयर से नारायणा फ्लाईओवर होते हुए.

ईस्ट दिल्ली से युधिष्ठिर सेतु, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, बुलवर्ड रोड, रानी झांसी रोड, न्यू रोहतक रोड और पंजाबी बाग चौक से होते हुए. यात्री एयरपोर्ट की यात्रा के लिए अपने निजी वाहनों, आटो, टैक्सियों का उपयोग कर सकेंगे. लेकिन सड़क यात्रा के दौरान उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए घर से अतिरिक्त समय लेकर निकलें. रेलवे स्टेशनों तक आसान और सुविधाजनक सफर के लिए मेट्रो अच्छा विकल्प है. विशेष रूप से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के माध्यम से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें-G-20 Summit: लोकनायक अस्पताल में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, रविवार को भी पूरी क्षमता के साथ काम करेगा हॉस्पिटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details