दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

8 साल पुराने मामले का भगौड़ा गिरफ्तार, पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी साल किया था भगौड़ा घोषित - 8 साल पुराने मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने 8 साल पुराने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसे पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी साल जून में भगौड़ा घोषित किया था. (Fugitive arrested in 8 years old case, Patiala House Court declared him fugitive this year)

AA
A

By

Published : Dec 9, 2022, 8:32 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली कैंट थाने की सुब्रतो पार्क चौकी की पुलिस टीम ने 8 साल पुराने मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. (Absconding accused arrested in 8 years old case) इसे पटियाला हाउस कोर्ट ने इसी साल जून में भगौड़ा घोषित किया था. पुलिस को इसके खिलाफ दर्ज एक मामले में तलाश थी. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरजीत सिंह उर्फ पोलू के रूप में हुई है, ये हरियाणा के रोहतक जिले का रहने वाला है.

डीसीपी मनोज सी. के अनुसार, लगातार फरार चल रहे और भगौड़ों की पकड़ के लिए एक अभियान के तहत एसीपी और एसएचओ दिल्ली कैंट की देखरेख में सुब्रतो पार्क चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह और राजकुमार की समर्पित टीम का गठन किया गया था. भगौड़ों की पकड़ में लगी पुलिस लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस को सक्रिय कर आरोपियों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी थी. इसी क्रम में पुलिस को आरोपी सुरजीत सिंह के बारे में पता चला, जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया.

दिल्ली कैंट थाने में साल 2014 में दर्ज एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए ये लगातार फरार चल रहा था. जिस कारण जून 2022 मे पटियाला हाउस कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:विशाखापत्तनम से दिल्ली में सप्लाई ही रही थी ड्रग्स, क्राइम ब्रांच ने 4 ड्रग सप्लायरों को दबोचा

रोहिणी पुलिस ने स्नैचर समेत रिसिवर को किया गिरफ्तार

चोरी के मोबाइल को रिसीव कर सस्ते दामों पर बेचने वाले बदमाश के साथ तीन स्नैचर को रोहिणी जिले की एएटीएस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार चोरी के मोबाइल और दो चोरी की मोटर साइकिल जब्त की गई है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद आधा दर्जन मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के सुमित उर्फ अभिषेक और ऋषभ उर्फ ​​बेलोरा के रूप में हुई. वहीं तीसरे आरोपी की पहचान यूपी के बागपत निवासी मोहम्मद फैसल के रूप में हुई. जो चोरी के मोबाइल फोन रिसीव कर सस्ते दामों पर बेचा करता था. आरोपी सुमित उर्फ अभिषेक पहले भी चोरी व स्नैचिंग के 8 मामलों में संलिप्त पाया जा चुका है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details