दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस में ड्राइवरों की भर्ती में सामने आया फर्जीवाड़ा - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) की लिखित परीक्षा में दो प्रतिभागियों के बायोमेट्रिक में अंतर पाया गया है. इनके बायोमेट्रिक उनके फिजिकल टेस्ट के दौरान लिए गए बायोमैट्रिक से मैच नहीं हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है.

Etv Bharatb
Etv Bharatb

By

Published : Apr 22, 2023, 4:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की भर्ती में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (ड्राइवर) की लिखित परीक्षा में दो प्रतिभागियों के बायोमेट्रिक में अंतर पाया गया है. इन दो परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा के दौरान लिए गए बायोमेट्रिक उनके फिजिकल टेस्ट के दौरान लिए गए बायोमैट्रिक से मैच नहीं हुए हैं. इससे आशंका जताई जा रही है कि इन दोनों की जगह लिखित परीक्षा में कोई और बैठा था. पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एफआईआर के अनुसार, लिखित परीक्षा के दौरान ली गई दोनों परीक्षार्थियों की फोटो भी फिजिकल टेस्ट के दौरान मैच नहीं हुई. लिखित परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग ने ली थी, जबकि सेलेक्ट होने के बाद इनका फिजिकल टेस्ट दिल्ली पुलिस अकादमी वजीराबाद में हो रहा था. यहीं पर फर्जीवाड़ा पकड़ा गया.

पुलिस के अनुसार, 18 अप्रैल को हरियाणा निवासी अमित बेनीवाल के लिखित परीक्षा के दौरान लिए गए फिंगरप्रिंट का मैच उनके फिजिकल टेस्ट के दौरान कराया गया तो वह मैच नहीं हुआ. उसकी फोटो भी लिखित परीक्षा के दौरान ली गई फोटो से मैच नहीं हुई. इसके बाद पुलिस विभाग की ओर से सोनिया विहार थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई. शुरुआती जांच में पता चला है कि लिखित परीक्षा में इन्होंने अपनी जगह किसी और को बैठाया था, इसलिए उसका बायोमैट्रिक मैच नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़ें:Saket Court Firing: निजी सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला को मारी थी गोली, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, लिखित परीक्षा पास करने वाले रोहतक के प्रवीण का भी फिजिकल टेस्ट के दौरान बायोमेट्रिक और फोटो मैच नहीं हुआ, जिस कारण पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है. पुलिस लिखित परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि यह कंफर्म हो जाए कि आरोपियों ने परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा किया है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा: लूट का विरोध करना दुकानदार को पड़ा भारी, बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details