नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने बन्थला नहर की पटरी पर मिले महबूब नामक व्यक्ति के शव की गुत्थी को सुलझाकर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. महबूब लॉटरी संचालक था. लॉटरी के डिफॉल्टर हो चुके मेंबर ने रुपए ना चुकाने के इरादे से शराब में नशीली गोलियां मिलाकर महबूब को मार डाला. आरोपी ने शव को ऑटो में रखकर सुबह चार बजे बंथला नहर की पटरी पर फेंक दिया और भाग गया.
टीला मोड़ थाना प्रभारी भुवनेश कुमार के मुताबिक 10 नवंबर को थाना टीला मोड पर बन्थला नहर की पटरी पर एक अज्ञात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर थाना टीला मोड़ पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे के दौरान मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान ऊपरी कोर्ट निवासी महबूब के रूप मे हुई. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को मौके पर बुलवाकर पंचनामे के बाद शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया गया था. पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा भी मृत्यु का कारण स्पष्ट न करने के कारण मृत्यु के कारण के संबंध में विसरा प्रिजर्व किया गया था.
थाना प्रभारी के मुताबिक 16 नवंबर को मृतक के भाई आबिद कुरैशी ने टीला मोड़ थाने में महबूब की हत्या को लेकर कुछ युवकों के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर मिलते ही थाना टीला मोड़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने मामले में आरिफ, आरिफ के भाई नदीम, रहीस और अनीस को कंचन पार्क लोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ऑटो को भी बरामद कर लिया है.