नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को रैपिड रेल का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, पीएम मोदी के कार्यक्रम की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वहीं, दूसरी तरफ वन विभाग की टीम भी पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहा है. दरअसल, गाजियाबाद में कई बार तेंदुए का आतंक देखने को मिला है. ऐसे में पीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर वन विभाग की दो टीमों को तैनात किया गया है.
Delhi-Meerut RRTS: गाजियाबाद में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर तैनात होगी वन विभाग की टीम, जानें क्या है खतरा - गाजियाबाद में चलेगी रैपिड रेल
गाजियाबाद में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर वन विभाग की टीम तैनात होगी. बताया जा रहा है कि हिंडन एयर बेस पर तेंदुआ या फिर किसी अन्य जंगली जानवर का मूवमेंट होता है, तो उसको वन विभाग की टीम पकड़ने में सक्षम रहेगी. Delhi-Meerut RRTS, Leopard enters Ghaziabad court complex,
Published : Oct 19, 2023, 7:17 PM IST
प्रभागीय निदेशक मनीष सिंह के मुताबिक, डीसीपी सिटी द्वारा पत्र के माध्यम से आशंका व्यक्त की गई है कि हिंडन एयर बेस पर तेंदुआ हो सकता है. या फिर किसी अन्य जंगली जानवर का हिंडन एयर बेस के आसपास मूवमेंट हो सकता है. ऐसे में वन विभाग की टीम उसको पकड़ने में सक्षम रहेगी. इसलिए वहां पर वन विभाग की टीम तैनात की जा रही है. टीम सभी तरह की यंत्र व सुविधाओं से पूरी तरह से लैस होगी. हिंडन एयरबेस पर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक 18 वन विभाग कर्मियों की टीम तैनात रहेगी. जबकि जनसभा स्थल पर चार वन विभाग कर्मियों की टीम तैनात रहेगी.
प्रभागीय निदेशक के मुताबिक, विभिन्न क्षेत्रों का आज वन विभाग द्वारा निरीक्षण किया गया है. शुक्रवार को जहां कार्यक्रम होना हैं वहां का भी निरीक्षण किया गया है. इस दौरान किसी प्रकार के वन्य जीव की उपस्तिथि नहीं दिखी है. तेंदुए का गाजियाबाद में कोई प्राकृतिक वास नहीं है. वन विशेषज्ञ को जौनपुर से बुलवाया गया है जो कि आज शाम तक गाजियाबाद पहुंचेंगे.