नई दिल्ली: दिल्ली के रैन बसेरों में रहने वाले बेघरों को मिलने वाला 3 टाइम का भोजन बुधवार से बंद कर दिया गया. ऐसे में रैन बसेरों में रहने वाले करीब 6,000 से ज्यादा लोगों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है. दरअसल, दिल्ली के रैन बसेरों में भोजन आपूर्ति का ठेका अक्षय पात्र एनजीओ के पास है. बताया जा रहा है कि करीब 2 साल से अक्षय पात्र को बिल का भुगतान नहीं किया गया है. इस कारण भोजन की आपूर्ति बंद कर दी. गौरतलब है कि अक्षय पात्र पर सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का भोजन आपूर्ति करने की जिम्मेदारी है.
शेल्टर मैनेजमेंट एजेंसी को देना होगा भोजन:हालांकि, मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि अक्षय पात्र ने भले ही भोजन की आपूर्ति बंद कर दी है, लेकिन किसी भी बेघर को भूखे रहने नहीं दिया जाएगा. दरअसल पूरी दिल्ली में चलने वाले सभी रैन बसेरों को 6 एनजीओ चलाते हैं. इन एनजीओ को चलाने के लिए जो टेंडर दिया किया जाता है. इस बात का जिक्र है कि यदि किसी भी कारण से भोजन आपूर्ति करने वाली एजेंसी भोजन की आपूर्ति नहीं कर पाती है, तो एनजीओ चलाने वाली संबंधित एजेंसी को बेघरों के लिए खाने का इंतजाम करना पड़ेगा. सभी 6 एनजीओ को इस नियम का कड़ाई से पालन करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि नोटबंदी और कोरोना लॉकडाउन के दौरान भी ऐसी समस्या आई थी और संबंधित एनजीओ को भोजन की आपूर्ति करनी पड़ी थी.