नई दिल्ली: राजधानी में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी स्लो नजर आ रही है. वहीं फर्स्ट टाइम वोटर्स को थोड़ी परेशानी भी उठानी पड़ रही है. दरियागंज में एक फर्स्ट टाइम वोटर अपनी स्लिप के लिए दो घंटे तक भटकते रहे लेकिन उन्हें स्लिप नहीं मिली.
रमजान के महीने में रोजा रखने वाले मुस्लिम युवकों के लिए दिल्ली की दोपहरी में वोट डालना थोड़ी मुश्किल होगा इसलिए वो सुबह ही मतदान के लिए निकल लिए.
दिल्ली में फर्स्ट टाइम वोटर्स हो रहे परेशान, नहीं मिली स्लिप दरियागंज में अधिकतर लोगों को मतदाता पर्ची ना होने के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
दरियागंज के सर सैय्यद अहमद रोड के पोलिंग बूथ पर कई फर्स्ट टाइम वोटर ऐसे दिखे जो मतदाता पर्ची ना होने के कारण भटक रहे थे. ऐसे ही एक मतदाता से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
फर्स्ट टाइम वोटर ने बताया कि वो मतदान करने काफी सुबह निकला था लेकिन मतदाता पर्ची ना होने के कारण मतदान नहीं कर पाया. अभी भी वो मतदाता पर्ची ढूंढ रहा है.
उसने बताया कि बहुत सारे ऐसे फर्स्ट टाइम वोटर हैं जिनकी मतदाता पर्ची उनके घर तक नहीं पहुंची है. जिसके कारण उन्हें दर-दर भटकना पड़ रहा है. वो मतदान नहीं कर पा रहे हैं.
पर्ची ना होने के बावजूद भी युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है. वो कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें मतदाता पर्ची मिल जाए और वो वोट डाल सके.