दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नर्सरी दाखिला: दिल्ली स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी, जानें अभिभावकों ने क्या कहा - नर्सरी दाखिले की पहली सूची

Delhi Nursery admission 2024-25: राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अभिभावकों की दाखिले को लेकर किस तरह की तैयारी की है, यह जानने के लिए ईटीवी भारत ने अभिभावकों से विशेष बातचीत की.

दिल्ली स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी
दिल्ली स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 8:23 PM IST

दिल्ली स्कूलों में एडमिशन की पहली लिस्ट जारी

नई दिल्ली:दिल्ली के 1731 निजी स्कूलों में नर्सरी दाखिले की पहली सूची जारी कर दी गई है. सूची जारी होने के बाद सुबह 11 बजे से ही अभिभावक स्कूलों में पहुंचने शुरू हो गए. अभिभावकों जिन जिन स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन किया था, उनमें से जिस स्कूल में बच्चे का दाखिला सूची में नाम आया होगा, उनमें बच्चों का दाखिला कराने का विकल्प उपलब्ध हो गया है. अब अभिभावक अपनी पसंद से उनमें से किसी एक स्कूल में अपने बच्चों का दाखिला करा सकते हैं.

आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की निदेशिका निधि पांचाल ने बताया कि उनके यहां नर्सरी में डेढ़ सौ सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसके लिए 23 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे. 15 दिसंबर तक अंतिम तिथि के दिन तक 1600 से ज्यादा अभिभावकों ने दाखिले के लिए अपने-अपने बच्चों का पंजीकरण कराया था.

इनमें से पॉइंट्स क्राइटेरिया के आधार पर 150 में से 80 सीटों पर बच्चों का चयन हुआ. इसके बाद 40 सीटों पर करीब 1200 बच्चों के अंक समान थे, जिनके लिए ड्रॉ का आयोजन किया गया. बाकी की 30 सीटें मैनेजमेंट कोटे की हैं. उन सीटों पर जिन बच्चों का सूची में नाम नहीं आया है उनको दाखिले का मौका दिया जाएगा.

निधि पांचाल ने बताया कि आज पहली सूची जारी करने के साथ ही हमने 20 बच्चों की वेटिंग लिस्ट भी जारी की है. पहली सूची में नाम आने वाले जिन बच्चों के अभिभावक बच्चे का दाखिला नहीं कराएंगे उनकी जगह पर वेटिंग लिस्ट वाले बच्चों को मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बच्चों के दाखिले के लिए अभिभावक सोमवार से स्कूल में विजिट कर सकते हैं.

आईपी एक्सटेंशन स्थित स्कूल में अपने बच्चे का नाम देखने आए दीपक ने बताया कि नजदीक का स्कूल होने के चलते पहली प्राथमिकता नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल में आवेदन करने की रखी थी. अब बच्चे का लिस्ट में नाम आ गया है तो बहुत खुश हूं. वहीं, कृष्णा नगर से अपने बच्चों का स्कूल की दाखिला सूची में नाम देखने आए अभिषेक शर्मा ने बताया कि उन्होंने चार से पांच स्कूलों में बच्चे के दाखिले के लिए आवेदन किया था, जिनमें से डीएवी श्रेष्ठ विहार और जगदीश बाल मंदिर स्कूल लक्ष्मी नगर में उनके बच्चे का सूची में नाम आया है.

जबकि नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की सूची में उनके बच्चे का नाम नहीं आया है. वह कृष्णा नगर में रहते हैं. यह तीनों ही स्कूल उनके नजदीक हैं. अब जिन स्कूलों में बच्चे का नाम आया है उस पर विचार करके बच्चों का दाखिला कराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details