दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से राम मंदिर दर्शन के लिए अयोध्या रवाना होगा पहला जत्था, 28 जनवरी का मिला समय - अयोध्या रवाना होगा पहला जत्था

First group of Gaziabad will visit Ram temple:अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद दर्शन के लिए देशभर से प्रत्येक प्रांत को एक दिन का समय दिया गया है.इस के तहत मेरठ प्रांत को 28 जनवरी का समय मिला है .जिसके लिए गाजियाबाद महानगर से 27 जनवरी को राम भक्तों का जत्था रवाना होगा..

गाजियाबाद से अयोध्या रवाना होगा पहला जत्था
गाजियाबाद से अयोध्या रवाना होगा पहला जत्था

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 5:17 PM IST

गाजियाबाद से अयोध्या रवाना होगा पहला जत्था

नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. देशवासी इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा में केवल वह लोग ही शामिल हो सकेंगे जिन्हें औपचारिक तौर पर निमंत्रण मिला है. हालांकि, कार्यक्रम के बाद सामान्य लोगों के लिए मंदिर के द्वार खुल जाएंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोग अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन करने के लिए उत्सुक नजर आ रहे हैं. गाजियाबाद से भी राम भक्तों का जत्था अयोध्या दर्शन करने के लिए आतुर है और जल्द राम मंदिर में राम लला का दर्शन करेगा.

विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग के मुताबिक, देशभर से प्रत्येक प्रांत को एक दिन का समय दिया गया है. मेरठ प्रांत को 28 जनवरी का समय मिला है. मेरठ प्रांत में कुल 17 जिले हैं. मेरठ प्रांत से कुल दो हजार राम भक्त अयोध्या जाएंगे. गाजियाबाद मेरठ प्रांत के अंतर्गत आता है. जिसमें से गाजियाबाद महानगर से कल 70 राम भक्त इस जत्थे में शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ें :दूसरे दिन रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान ने की मां सरयू की पूजा, 18 जनवरी से शुरू होंगे विधिवत अनुष्ठान

आलोक गर्ग के मुताबिक, जो लोग राम मंदिर आंदोलन के दौरान शामिल रहे साथ ही इस आंदोलन के दौरान बलिदान दिया उन तमाम परिवार के लोगों को इस जत्थे में प्राथमिकता पर शामिल किया जाएगा. समाज के विभिन्न वर्गों से राम भक्त इस जत्थे में शामिल होंगे. जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भी जत्थे में शामिल किया जाएगा. 27 जनवरी को गाजियाबाद महानगर से अयोध्या के लिए बस रवाना होगी.

महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग के मुताबिक अयोध्या में राम भक्तों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है. जिसमें रहने खाने और ठहरने की व्यवस्था भी शामिल है. 28 जनवरी को दर्शन करने के पश्चात जत्था वापस गाजियाबाद लौटेगा.

ये भी पढ़ें :श्रीराम की सबसे नन्ही भक्त गिलहरी, अयोध्या के राम मंदिर में प्रदर्शित होगी कलाकार कमल किशोर की बनाई पेंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details