नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की फायर फाइटिंग टीम जहां एक ओर आग बुझाने में कामयाब है. तो वहीं दूसरी ओर मानवता की मिसाल कायम कर रही है. मंगलवार शाम झंडेवालान में मांझे में फंसा एक बाज तड़प रहा था. मौके पर पहुंची फायर फाइटिंग की टीम ने उसे रेस्क्यू कर बचाया.
मांझे में फंसे बाज को फायर फाइटर्स ने कराया रेस्क्यू बाज को किया रेसक्यू
फायर फाइटर्स धर्मपाल ने बताया कि शाम के वक्त पेड़ पर फंसे बाज के होने की सूचना मिली थी. यहां पर मौके पर पहुंचकर देखा तो पक्षी मांझे में फंसे होने के चलते काफी तड़प रहा था. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम बिल्डिंग के ऊपर चढ़कर बाज को बचाने का काफी प्रयास करती रही. करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर लिया गया है.
आए दिन मांझे में पक्षी फंस जाते हैं
उन्होंने बताया कि इन दिनों दिल्ली में काफी पतंगबाजी होती है. जिसके चलते मांझे में पक्षी आए दिन फंस जाते हैं. हम न केवल आग लगने की घटना पर पहुंचते हैं बल्कि पक्षियों को रेस्क्यू करने का भी काम करते हैं.
उनका मानना है कि पक्षी भी हमारे समाज का हिस्सा है. इसलिए उनकी जान भी हमारी जान की तरह ही प्यारी है. इसलिए हम सबको आगे आकर पक्षियों को बचाना चाहिए.
इलाके के दुकानदार ने दी थी सूचना
झंडेवालन के दुकानदार सन्दीप ने ही 100 नंबर पर कॉल कर बाज के फंसे होने की सूचना दी थी. इससे पहले उन्होंने उसे पेड़ से निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकाल पाए. बाद में उन्होंने इसकी सूचना दी, तब जाकर फायर फाइटर्स ने बाज को बचाया.