नई दिल्ली:दिल्ली में गर्मियों के मौसम में आगजनी की घटनाएं काफी बढ़ जाती है. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग हमेशा अलर्ट मोड़ पर रह कर आग की घटनाओं पर काबू पाने की कोशिश में लगी रहती है. दिल्ली की आबादी ज्यादा है. राजधानी में मात्र 64 फायर स्टेशन होने से थोड़ी कसर रह जाती है, जिसे अब दूर करने की कोशिश की जा रही है. राजधानी में फायर स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. साथ ही अतिरिक्त मैन पावर को भी फायर टीम में शामिल किया जा रहा है.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग के अनुसार, "दिल्ली के उराज्यपाल ने दिल्ली की बढ़ती आबादी और हालिया आग की घटनाओं को देखते हुए फायर स्टेशन की संख्या को 64 से बढ़ा कर 80 करने के निर्देश दिए हैं. इन स्टेशन के लिए फायर कर्मियों की संख्या को भी बढ़ाने को कहा है".
बढ़ाई जा रही फायर कर्मियों की संख्या: फायर डायरेक्टर ने बताया कि अभी देश की राजधानी में फायर कर्मियों की संख्या 3200 है, जिसे बढ़ा कर 4000 किया जा रहा है. इसके अलावा रिटायर्ड फायर अधिकारियों को भी सरकार द्वारा काम पर बुलाया जा रहा है. अब तक 11 अधिकारियों को बुलाया जा चुका है, जबकि 24 और अधिकारियों को बुलाया जाना है. वहीं आधुनिक मशीनें भी खरीदी जा रही है, जिनमें फायर फायटर रोबोट आदि शामिल हैं.