नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में शनिवार सुबह आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर तीन अलग-अलग फायर स्टेशनों से दमकल की 4 गाड़ियों को भेजा गया. इन गाड़ियों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान फैक्ट्री से काफी मात्रा में धुआं भी निकल रहा था. आग की लपटें भी खूब ऊपर तक देखी जा रही थी. इलाके में कई छोटी-छोटी फैक्ट्रियां चलती है और यहां तक पहुंचने का रास्ता भी काफी संकड़ा था. ऐसे में दमकलकर्मियों की टीम को पहुंचने में काफी परेशानी हुई.
जानकारी के मुताबिक, फायर कंट्रोल रूम को 9 बजकर 8 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर मोती नगर, शंकर रोड, प्रसाद नगर फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली गाड़ियों को भेजा गया. एसटीओ बत्ती लाल मीणा, एसओ राजवीर, अजमेर और जयपाल के साथ लगभग 18 फायर कर्मियों की टीम आग बुझाने में जुटी रही.