नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के रोहिणी स्पेशल स्टाफ में तैनात महिला कांस्टेबल नीरज अपराधियों के लिए सिंघम साबित हो रही हैं. वह दिल्ली पुलिस की पहली महिला कांस्टेबल हैं, जो बिना किसी टीम के 6 महीने में 80 भगोड़ों को गिरफ्तार कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जब वह मंगोलपुरी थाने में तैनात थी, तब 21 थानों के वांटेड एक भगोड़े को अकेले गिरफ्तार करके लाई थीं. इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था.
नीरज को रोहिणी स्पेशल स्टाफ में आए हुए अभी करीब साढ़े छह 6 महीने हुए हैं. उन्होंने बिना किसी टीम के एसीपी और एसएचओ के सुपरविजन में अब तक 80 भगोड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. दिल्ली पुलिस में उनके काम की सराहना हो रही है. बता दें कि नीरज 2018 बैच में कांस्टेबल के पद पर दिल्ली पुलिस में नियुक्त हुई थीं. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की रहने वाली हैं.
बता दें कि महिला कांस्टेबल ने 2018 से 2020 के अंदर मंगोलपुरी थाने में कांस्टेबल के पद पर रहते हुए 18 लापता बच्चे बच्चों को उनके परिवार से मिलाया था. इसके आलावे कांस्टेबल नीरज ने 20 स्नैचर, 4 लुटेरे, 2 एनडीपीएस (नारकोटिक्स एक्ट या नशें की सामग्री के साथ) के साथ 150 मुकदमे वाले राजेश दिलदिल को पकड़कर सराहनीय कार्य किया था.