नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग की सिरफिरे आशिक ने हत्या कर दी. बेटी की निर्मम हत्या के बाद परिवार एकदम टूट सा गया है. मृतक लड़की के पिता ने बताया कि वह उनके बेटे के समान थी. उनकी कमाई ज्यादा नहीं था, इसलिए बेटी बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर घर चला रही थी. पिता ने कहा कि गरीब की आजीविका का सहारा छिन गया. वह अभी 10वीं की परीक्षा पास की थी. उसने पिता से कहा था कि वह वकील बनना चाहती है. पिता ने कहा कि उसके हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.
पिता ने कहना है कि पीड़िता पिछले कुछ दिनों से अपनी सहेली के घर पर रह रही थी. वह उसके दो बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती थी. उन्हीं में से एक बच्ची का रविवार को जन्मदिन था, जिसकी वह तैयारी कर रही थी.
न्याय दिलाने का मिला आश्वासन:हत्या के बाद अब पीड़ित परिवार के घर के बाहर राजनेताओं का जमावड़ा लग रहा है. मंगलवार सुबह भाजपा सांसद हंसराज हंस ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने पीड़ित परिवार को मदद के रूप में चेक भी दिया. हालांकि पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अभी देखा नहीं है कि चेक कितने रुपए का है. इसके बाद भाजपा नेता उस स्थान पर गए जहां पर लड़की की हत्या हुई. लव जिहाद के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाया जाएगा.