दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फतेहपुरी मस्जिद के दरबानों को 9 महीने से नहीं मिला वेतन, कर्ज लेकर कर रहे बसर - दिल्ली चांदनी चौक शाही मस्जिद

दिल्ली वक्फ बोर्ड में अमानतुल्लाह खान के चैयरमैन बनने के बाद इमामों-मुअज्जनों और स्टाफ के लोगों को तो सैलरी मिल गयी है. लेकिन बोर्ड में कार्यरत एक वर्ग ऐसा भी है जिसे बोर्ड की तरफ से हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहा है. ये हैं मस्जिद के दरबान, जिन्हें 9 महीनों से वेतन नहीं मिला.

Fatehpuri Masjid employees in Delhi did not receive salary
वेतन नहीं मिलने से शाही मस्जिद के कर्मचारी परेशान

By

Published : Jan 25, 2021, 12:38 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के चांदनी चौक स्थित शाही मस्जिद फतेहपुरी में दरबान की नौकरी करने वाले कर्मचारियों को बीते 9 माह से सैलरी नहीं मिली है. वेतन नहीं मिलने से शाही मस्जिद के कर्मचारी परेशान हैं. ईटीवी भारत की टीम ने उनसे बात कर उनकी पीड़ा सुनी.

वेतन नहीं मिलने से शाही मस्जिद के कर्मचारी परेशान.

दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन से जल्द सैलरी देने की मांग

मस्जिद फतेहपुरी में 15 साल से दरबान की नौकरी करते आ रहे मोहम्मद ईसा ने कहा कि 9 माह से सैलरी नहीं मिली है. लोगों से उधार मांग कर घर भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का कर्मचारी हूं. मस्जिद की सफाई करता हूं और गेट कीपर भी हूं. उन्होंने कहा कि हम सभी कर्मचारी बहुत परेशान हैं. कर्ज लेकर गुजर-बसर कर रहे हैं. हमारी दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानत उल्लाह खान से मांग है कि जल्द हमारी सैलरी जारी की जाए.

ये भी पढ़ें:-बाबरी मस्जिद नहीं, विवादित ढांचा था, ऐतिहासिक भूल खत्म : प्रकाश जावड़ेकर


एक और दरबान मोहम्मद शाहिद ने कहा कि यहां 11 दरबान काम करते हैं. पिछले 9 महीने से सैलरी नहीं मिली है. कर्ज लेकर गुजारा कर रहे हैं. दरबान मोहम्मद शाहिद ने बताया जब तीसरी बार अमानत उल्लाह खान चैयरमैन बने तो उन्होंने कहा कि पहले इमामों को सैलरी दी जाएगी. बाद में अन्य लोगों को दी जाएगी, लेकिन अभी तक सब को सैलरी नहीं मिली है. सेक्शन अफसर हाफिज मेहफूज से मेरी बात हुई थी. उन्होंने जल्दी सैलरी मिलने का दिलासा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details