नई दिल्ली/गाजियाबाद:भारतीय किसान यूनियन 11 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देशभर में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजा जाएगा. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए किसान यूनियन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है.
शमशेर राणा के मुताबिक पिछले दिनों संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई. जिसमें राष्ट्रीय महासचिव चौधरी युद्धवीर सिंह के विदेश जाते हुए हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी और विरोध में देशव्यापी टोल फ्री करने पर रिहाई पर चर्चा हुई. इससे पहले भी किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाले किसानों को हवाई अड्डे पर रोकने और किसान नेताओं के साथ अनुचित व्यवहार करने तथा गिरफ्तारियों के मद्देनजर निर्णय लिया गया कि 11 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में देशभर की कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जाएगा.