नई दिल्ली:भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता चौ० राकेश टिकैत पहलवानों के समर्थन में कल रविवार को किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर पर जुटेंगे. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार ने दिल्ली को चारों तरफ से सील करने का प्लान बना लिया है. उन्होंने कहा कि हमें टकराव की स्थिति ना लाकर शांतिप्रिय तरीके से अपना विरोध दर्ज कराना है. यदि हमें दिल्ली के चारों तरफ ही बैठना पड़ा तो वहीं से अपनी बात आवाम और सरकार तक पहुंचायेंगे. अगली रणनीति दिल्ली के बॉर्डर पर जाकर तय की जायेगी. नई संसद का घेराव खाप पंचायतों की अपील पर किया जा रहा है.
शमशेर राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के किसान यूपी गेट पर रविवार सुबह 10 से 11 के बीच एकत्रित होंगे. इसके बाद दिल्ली में नई संसद के लिए कूच करेंगे. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने कहा हम किसानों से अनुरोध किया है कि साजिशकर्ताओं से सावधान रहें. अपने आसपास के व्यक्तियों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखे जरूरत पड़ने पर संदिग्ध लोगों को उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं. उन्होंने बताया कि 29 मई को अमरोहा, 30 मई को लखीमपुर खीरी, 31 मई को फैजाबाद और एक जून को टप्पल अलीगढ़ की पंचायतों में चौ० राकेश टिकैत शामिल होंगे.