नई दिल्ली:आज एक तरफ जहां दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर किसान उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार तोड़फोड़ कर दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर टिकरी बॉर्डर पर मौजूद किसान शांतिपूर्वक ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं.
शांतिपूर्वक ट्रैक्टर परेड निकाल रहे किसान टिकरी बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर एक लाइन से लगे हुए हैं और किसान शांतिपूर्वक ट्रैक्टर परेड निकाल रहे हैं. टिकरी बॉर्डर पर निकाली जा रही ट्रैक्टर परेड में किसी भी तरह की अफरा-तफरी या फिर किसी भी नियम के उल्लंघन का माहौल नहीं देखा जा रहा है और यहां पुलिस बल भी शांतिपूर्वक तैनात है.
ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर का कृषि में अहम योगदान, जानिए ट्रैक्टर के इतिहास और बड़े निर्माताओं के बारे में
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में निकाली परेड
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं द्वारा यह पहले ही जाहिर कर दिया गया था. टिकरी बॉर्डर पर किसान शांतिपूर्वक परेड निकालेंगे और अगर किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी देखी जाती है, तो ऐसा करने वाले किसानों को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा. इसलिए टिकरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसान शांतिपूर्वक ट्रैक्टर रैली निकाल रहे हैं.