दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिन मौसम बरसात से किसानों को फसल खराब होने का डर - दिल्ली देहात के दिचाऊं गांव

दिल्ली में हो रही बिन मौसम बरसात से किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है. हालांकि, किसानों का यह कहना है कि इतनी बारिश फासलों के लिए ठीक है. मगर इससे ज्यादा बारिश हुई तो फसलें खराब हो जाएंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 23, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 10:40 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो दूसरी तरफ इस वजह से एक बार फिर से खेतों में पानी जमा होने लगा है, जिसका खेतों में लगी सब्जियों की फसलों पर बुरा असर पड़ सकता है. अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो एक बार फिर से किसानों को फसलों के खराब होने की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसका डर किसानों को सता भी रहा है. (Farmers fear crop failure due to unseasonal rain)

ये भी पढ़ें :दिल्ली कैंट में बारिश के बाद जलभराव और जाम की समस्या, दिल्ली देहात का सोम बाजार डूबा

तस्वीरें दिल्ली देहात के दिचाऊं गांव के खेतों की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि खेतों में गोभी की फसलों लगी हैं. ये फसल अगले कुछ दिनों में तैयार हो जाएंगी, लेकिन कल से रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से इन खेतों में पानी जमा होने लगा है. जो गोभी की फसल के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

बिन मौसम बरसात से किसानो को फसल खराब होने का डर

हालांकि, किसान अभी तक हुई बारिश को नुकसानदायक नहीं मान रहे हैं, क्योंकि खेती के लिए बारिश का होना भी जरूरी है. इस बारिश से तोरी और बाजरे की बुआई-रोपाई के लिए खेत उपयुक्त बन गए हैं. लेकिन अगर इससे ज्यादा बारिश अगर होती है, तो गोभी की ये फसल तैयार होने से पहले ही गल कर गिर जाएंगी, जो किसानों के हित में नहीं होगा.

किसानों का कहना है कि सब्जियों की फसलें कच्ची होती हैं, जो ज्यादा पानी की वजह से गलने लगती है. खेतों में लगे पानी को देख कर किसानों ने इसे अब तक नुकसानदेह नहीं बताया है, लेकिन अगर इससे ज्यादा बारिश हुई तो निश्चित ही खेतों में लगी गोभी की फसल खराब हो जाएगी. जिसका डर अभी से ही इन्हें सताने लगा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 23, 2022, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details