नई दिल्लीःआज किसान आंदोलन का 12वां दिन है, वहीं दूसरी तरफ बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर पंजाब से आए किसान लगातार 11वें दिन भी धरने पर बैठे हैं. बॉर्डर पर एक तरफ जवान तो दूसरी तरफ किसान नजर आ रहे हैं.
टिकरी बॉर्डर पर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस और बीएसएफ के जवान भी भारी संख्या में तैनात हैं. पूरा बॉर्डर सील किया हुआ है, जिससे किसान बॉर्डर क्रॉस न कर सकें. ग्यारह दिन से लगातार बॉर्डर पर धरना देने के बावजूद भी किसानों का हौसला कम नहीं हुआ है, तो वहीं पुलिस और सुरक्षा बल भी 24 घंटे हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए हैं.