नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर प्रशासन की तरफ से लगातार तैयारियां की जा रही हैं. मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि गाजियाबाद में नगर निकाय चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लगभग 14 हजार कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसमें से गाजियाबाद से सात हजार कार्मिकों की पूर्ति हुई है, जबकि शेष सात हजार बुलंदशहर और बागपत से कार्मिक लिए गए हैं. सभी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण पूरा हो गया है. संयुक्त रूप से दूसरे चरण की ट्रेनिंग चार मई से शुरू होगी.
झूठे बहाने बना कर कटवा रहे ड्यूटी: फिलहाल चुनाव में कार्मिकों की ड्यूटी लग चुकी है. साथ ही उनकी ड्यूटी उनके पास पहुंच भी गई है. ऐसे में अब हर रोज दर्जनों की संख्या में लोग विकास भवन पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष ड्यूटी कटवाने की अर्जी लगा रहे हैं. कोई बीमारी का हवाला दे रहा है, तो कोई बता रहा है कि घर में बेटी की शादी है. कोई घर में बुजुर्ग या बच्चे छोटे होने की दलील दे रहा है. ऐसे में प्रशासन के सामने भी कौन सही है कौन गलत है इसकी पहचान करना चुनौती बन गई है.
सभी आवेदनों की हो रही जांच:सीडीओ विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि जो लोग स्वास्थ संबंधित समस्याओं का हवाला देकर ड्यूटी कटवाने आ रहे हैं उनके लिए जिलाधिकारी के आदेश पर जिला एमएमजी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल बोर्ड में चार से पांच डॉक्टर मौजूद हैं. मेडिकल बोर्ड द्वारा व्यक्ति का परीक्षण किया जाता है. व्यक्ति को कोई स्वास्थ संबंधित समस्या है या नहीं इसकी जांच की जाती है. व्यक्ति अगर चुनाव में स्वास्थ्य सबंधित समस्या के चलते अनफिट हैं तो उसे इसका प्रमाण पत्र बना कर दिया जाता है, जिसके बाद ड्यूटी काट दी जाती है.