नई दिल्ली: निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी केटेगरी में लकी ड्रा के तहत चुने गए छात्रों की दाखिला प्रक्रिया चल रही है. लकी ड्रा में चयनित हुए बच्चों को पहले 15 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट करना था लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है.
बता दें निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस/डीजी कैटेगरी के छात्रों का चयन कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रा के तहत किया जाता है. ईडब्ल्यूएस/डीजी केटेगरी के तहत निजी स्कूलों में नर्सरी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का चयन 27 फरवरी को कंप्यूटराइज्ड लकी ड्रा के तहत किया गया था. जिसके तहत चयनित छात्रों को एक अप्रैल तक स्कूल में एडमिशन के लिए सूचित करना था.
30 अप्रैल तक स्कूल में रिपोर्ट कर सकेंगे EWS/DG कैटेगरी के छात्र इसी बीच शिक्षा निदेशालय को स्कूल प्रशासन की लगातार शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों के बाद स्कूल में एडमिशन के लिए सूचित करने की तारीख को 1 अप्रैल से बढ़कर 15 अप्रैल कर दिया गया.
वहीं एक बार फिर शिक्षा निदेशालय ने ईडब्ल्यूएस / डीजी कैटेगरी में चयनित हुए छात्रों को स्कूल में एडमिशन के लिए सूचित करने की तारीख बढ़ा दी है. जिसके बाद अब अभिभावक 30 अप्रैल स्कूल में एडमिशन के लिए सूचित कर सकते हैं.
कई स्कूल अभिभावकों को बच्चे के नाम में स्पेलिंग की गड़बड़ी, डेट ऑफ बर्थ में गड़बड़ी, आधार कार्ड मांगने और लकी ड्रॉ में नाम आने के बाद भी एडमिशन न देने जैसी शिकायत लगातार शिक्षा निदेशालय को आ रही थी जिसके बाद शिक्षा निदेशालय ने स्कूल में रिपोर्ट करने की तारीख को बढ़ने का फैसला किया है.