दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RAKSHABANDHAN FESTIVAL: दिल्ली बाढ़ का असर, त्योहारों पर सदर बाज़ार में कम हुई रौनक - sadar bazaar area

राखी पर सदर बाजार में इस बार हर साल के मुकाबले कम हलचल देखने को मिल रही है. सदर बाजार के विक्रेताओं की माने तो इस बार 30 प्रतिशत कम ग्राहक बाजार में आए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 28, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली : इस साल राखी पर सदर बाजार की रौनक में कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली बाढ़ और नूंह में हुई हिंसा को लेकर ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है. दिल्ली मेट्रो के कारण बंद हुए रास्तों की वजह से भी ग्राहकों की कमी देखने को मिल रही है. बाजार विशेषज्ञों की माने तो इस साल ग्राहकों में लगभग 30 प्रतिशत की कमी दिखाई दे रही है.

इस साल कम रौनक: दिल्ली का सदर बाजार का इलाका जो हर तरह के सामान का गढ़ है. कास्मेटिक से लेकर हौजरी, इलेक्ट्रानिक से लेकर हार्डवेयर और खिलौनों का भी गढ़ है. खासकर त्योहारों के मौके पर यहां की रौनक देखते ही बनती है. दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों के दुकानदारों से लेकर आम आदमी भी भारी मात्रा में खरीदारी के लिए वहां आते हैं.

इस साल त्योहारी सीजन में बाजार में चहल पहल के साथ ही लोगों की भीड़ में भी कमी है. इसे लेकर दुकानदार भी खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं. रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर भी सदर बाजार के दुकानदार इस बार थोड़े निराश दिख रहे हैं. ईटीवी की टीम ने जब इस खास मौके पर बाजार का जायजा लिया तो पता चला कि पिछले महीनों में दिल्ली में आई भीषण बाढ़ की वजह से दिल्ली के पड़ोसी राज्यों से आने वाले ग्राहकों के मन में संकोच भर गया है.

बातचीत के दौरान सदर बाज़ार के स्थानीय दुकानदार राजू गोस्वामी ने बताया कि पिछले दिनों मेवात में हुई हिंसा का भी असर दिल्ली के बाज़ारों पर पड़ा है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों के ग्राहक असमंजस की स्थित में हैं. उन्होंने बताया कि सदर में दिल्ली मेट्रो का कार्य जारी होने के कारण कुतुबगढ़ रोड का एक तरफ का हिस्सा बन्द कर दिया गया है जिससे ट्राफिक की समस्या बढ़ गई है. ये भी ग्राहकों की कमी की एक बड़ी वजह है.

ये भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2023: दिल्ली में किन्नर समाज किस तरह मनाता है रक्षाबंधन?, जानिए

सदर बाज़ार में कहां से आती हैं राखियां : राखी बेचने वाले राजू गोस्वामी ने बताया कि दिल्ली में भारी मात्रा में कोलकात्ता और मुंबई से राखियां आती है. कोलकाता से बूटी की राखी और मुंबई से जर्किंग की राखी भारी मात्रा में दिल्ली आती है. उन्होंने बताया कि चाइना से मोती राखियों में यूज होने के लिए आती हैं, क्योंकि चाइना की मोती में फिनिशिंग ज्यादा होती है इसलिए दुकानदार चाइना से मोती मंगवाते हैं. दूसरे दुकानदार सदाकत हुसैन ने बताया कि सदर बाजार में राखियो का भाव 80 पैसे के लेकर 50 रुपये और 100 रुपये तक बेची जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:रक्षाबंधन पर बहनों को योगी सरकार का गिफ्ट, यूपी रोडवेज की बसों में दो दिन फ्री सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details