नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान द्वारा वक्फ बोर्ड में कराई गई नियुक्तियों में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर शामिल है.
दरअसल, गिरफ्तारी के बाद तीनों को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने तीनों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अब तीनों को रविवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से ईडी उनकी रिमांड की मांग कर सकती है.
बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक आमानतुल्लाह खान के 13 विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की थी. ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह ने वक्त बोर्ड में लोगों को भर्ती कराने के नाम पर पैसा कमाया और उससे अपने सहयोगियों के नाम पर अचल संपत्ति अर्जित की. अमानतुल्लाह ने वर्ष 2019 में 150 लोगों की नियुक्ति कराई थी. इन लोगों को पिछले महीने वक्फ बोर्ड ने नौकरी से निकाल दिया है.
ईडी का यह भी आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने वर्ष 2018 से 2022 तक वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहने के दौरान बोर्ड की संपत्तियों को पट्टे पर देकर उससे निजी हित में धन कमाया. ईडी की छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह ने ईडी पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया था. खान ने यह भी कहा था कि सीबीआई ने उनके खिलाफ 2016 में भर्ती मामले में जब जांच की थी तो भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगाया था.