नई दिल्ली : द्वारका जिले के एंटी नारकॉटिक्स की टीम ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है, जो हरियाणा से शराब की खेप मंगवा कर इसे दिल्ली में सप्लाई करती थी. डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार, गिरफ्तार महिला की पहचान, आरती के रूप में हुई है. ये बिंदापुर के प्रताप गार्डन की रहने वाली है. इसके कब्जे से कुल 43 पेटी में 2150 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें और इसकी सप्लाई में प्रयुक्त एक स्कूटी बरामद की गई है.
डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव को देखते हुए, अवैध शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए, एसीपी ऑपरेशन राम अवतार और एंटी नारकॉटिक्स के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष चंद की देखरेख में महिला एसआई मीना कुमारी के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल दिनेश, अजय और अन्य की टीम का गठन किया गया था. पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर लगातार अवैध शराब के कारोबारियों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उसकी धर-पकड़ के लिए प्रयासरत रहती है. इसी क्रम में एंटी नारकॉटिक्स पुलिस को बिंदापुर के प्रताप गार्डन में अवैध शराब की खेप के लाये जाने और आगे इसके सप्लाई की सूचना मिली थी.