नई दिल्ली। राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. यह जानकारी आम आदमी पार्टी वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और नेता तेजिंदर बग्गा उनके खिलाफ चुनाव लड़ने से भाग रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल मॉडल से बीजेपी डर रही है. इसलिए वह हर चुनाव से भाग रही है। वह चाहे नगर निगम का चुनाव हो या अब राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब देश में कानून बना देना चाहिए कि बगैर चुनाव के ही देश चलेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव की तारीख की घोषणा जिस दिन होनी थी, उस दिन आखिरी वक्त पर निगम एकीकरण की बात सामने आ गई और चुनाव को टाल दिया गया. अब राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव होना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा आम आदमी पार्टी नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक के खिलाफ लड़ने से भागते नजर आ रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि पिछले दिनों नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक को पार्टी ने राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इस उप चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आम आदमी पार्टी एक बार फिर राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीतने जा रही है.
दिल्ली उपचुनाव: राजेंद्र नगर विधानसभा से दुर्गेश पाठक होंगे 'आप' के उम्मीदवार - राजेंद्र नगर विधान सभा
दिल्ली के राजेंद्र नगर विधान सभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है और आम आदमी पार्टी ने नगर निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक को इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व नेता तेजिंदर बग्गा उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं.
संजय सिंह
यह भी पढ़ें -दुर्गेश पाठक राजेंद्रनगर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी नियुक्त
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप तंवर ने आज शनिवार को आम आदमी पार्टी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर शामिल हुए हैं. वहीं, उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को कई जगहों पर फायदा होगा.
- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
Last Updated : May 29, 2022, 11:23 AM IST