दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Durga Puja 2023: चंद्रयान-3 की तर्ज पर तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल, प्रज्ञान रोवर लगा रहा चक्कर, श्रद्धालुओं के बीच बना आकर्षण का केंद्र - शारदीय नवरात्रि

गाजियाबाद में दुर्गा पूजा की धूम देखी जा रही है. इस दौरान क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में चंद्रयान थ्री की थीम पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाए गए हैं. Durga Puja Pandal, Durga Puja 2023, Chandrayaan-3

चंद्रयान-3 की तर्ज पर तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल
चंद्रयान-3 की तर्ज पर तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 10:31 PM IST

चंद्रयान-3 की तर्ज पर तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल

नई दिल्ली/गाजियाबाद:शारदीय नवरात्रि के दौरान दिल्ली एनसीआर क्षेत्र पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है. एनसीआर के विभिन्न इलाकों में रामलीला का मंचन हो रहा है. हर तरफ रौनक ही रौनक देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके में दुर्गा पूजा पंडाल को चंद्रयान 3 मॉडल का रूप दिया गया है. क्रॉसिंग रिपब्लिक बंगाली कल्चरल एसोसिएशन द्वारा इस थीम को 'मून कॉलिंग अर्थ' नाम दिया गया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.

दुर्गा पूजा पंडाल को इस तरह से तैयार किया गया है कि दूर से देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे स्पेस स्टेशन से चंद्रयान 3 लॉन्च हो रहा है. इसके साथ-साथ प्रज्ञान रोवर का भी मॉडल तैयार किया गया है. जो दुर्गा पूजा पंडाल में घूम रहा है. रोवर के मॉडल के साथ फोटो क्लिक करने के लिए लोगों का ताता लगा है.

चंद्रयान-3 की तर्ज पर तैयार हुआ दुर्गा पूजा पंडाल, प्रज्ञान रोवर लगा रहा चक्कर

बंगाली कल्चरल एसोसिएशन के सदस्य अमिताभ घोष के मुताबिक, 2010 से क्रॉसिंग रिपब्लिक में भव्य रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन होता आ रहा है. दुर्गा पूजा पंडाल में केवल बंगाली समुदाय ही नहीं बल्कि विभिन्न समुदायों के लोग पहुंचते हैं. चंद्रयान 3 की थीम पर इस बार पंडाल तैयार किया गया है. तकरीबन 4 हफ्तों में यह बनकर तैयार हुआ है. इसको तैयार करने में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है. पंडाल पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. लॉन्च का फील देने के लिए चंद्रयान-3 के मॉडल के नीचे लाइट्स लगाई गई है. साथ ही आर्टिफिशियल स्मोक भी निकलता हुआ दिखाई दे रहा है.

प्रज्ञान रोवर लगा रहा चक्कर, श्रद्धालुओं के बीच बना आकर्षण का केंद्र

अमिताभ घोष का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत को साइंस और टेक्नोलॉजी में दुनिया भर में नंबर वन बनाने का है. हमारा मकसद भी युवाओं को साइंस और टेक्नोलॉजी के प्रति जागरूक करना है. इसीलिए दुर्गा पूजा पंडाल को चंद्रयान-3 के मॉडल की थीम पर तैयार किया है. चंद्रयान-3 का मॉडल युवाओं को काफी आकर्षित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details