दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोनाः निगम पार्षद ने बल्लीमारान पुस्तक मार्केट को कराया सैनिटाइज - पुस्तक मार्केट

कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राजधानी दिल्ली मे नगर निगमों की ओर से क्षेत्रों सैनिटाइजेशन का काम जारी है. इसी कड़ी में बल्ली मारान वॉर्ड में आने वाली दिल्ली की सब से बड़ी पुस्तक मार्केट की नई सड़क को सैनिटाइजेशन किया गया.

Due to coronavirus Sanitization done on the Book Market Delhi
पुस्तक मार्केट सैनिटाइजेशन

By

Published : May 1, 2020, 8:25 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से दिल्ली में नगर निगम द्वारा सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. आज दिल्ली के बल्लीमारान वॉर्ड के क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कार्य को अंजाम दिया गया. इसी कड़ी में दिल्ली की सब से बड़ी पुस्तक मार्केट की नई सड़क को भी सैनिटाइज किया गया. इस दौरान स्थानीय निगम पार्षद मोहम्मद सादिक नगर के कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे.

निगम पार्षद ने बल्ली मारान पुस्तक मार्केट को कराया सैनिटाइज

आम दिनों में यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. यही कारण है कि नगर निगम की ओर से यहां सैनिटाइजेशन कराया गया है. इस इलाके में शादी कार्ड की भी सब से बड़ी मार्केट मोजूद है.

निगम पार्षद सादिक ने बताया कि हम क्षेत्र के विभिन इलाको मे रोजाना सैनिटाइजेशन करा रहे हैं. सभी इलाके को 2 से 3 बार सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए हम पूरी तरह सतर्क हैं और इलाके मे दवाई का छिड़काव करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details