दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली लॉकडाउनः 31 मार्च तक बंद रहेगी कनॉट प्लेस की मार्केट - Connaught Place Market President Atul Bhargava

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेंसी के बाद अब कनॉट प्लेस की मार्केट को बंद कर दिया गया है. इस बात की जानकारी खुद कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने वीडियो जारी करके दी.

due to coronavirus Connaught Place market will remain closed till 31 March
दिल्ली लॉकडाउन

By

Published : Mar 23, 2020, 3:09 PM IST

नई दिल्लीः दुनियाभर में महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस को देखते हुए राजधानी दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया गया है. दिल्ली के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही दिल्ली के सभी बाजार भी व्यापारियों के द्वारा बंद कर दिए गए हैं.

31 मार्च तक बंद रहेगी कनॉट प्लेस की सभी मार्केट

इसी बीच दिल्ली का दिल कहे जाने वाली कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने वीडियो मैसेज जारी करके जानकारी दी है कि कनॉट प्लेस की मार्केट को भी एहतियातन तौर पर 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.

ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. क्योंकि इस वायरस को रोकने का फिलहाल एक ही तरीका है कि कटऑफ टाइम दिया जाए. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने जो फैसला लिया है उसके समर्थन में कनॉट प्लेस की मार्केट को 31 मार्च तक के लिए बंद किया जा रहा है.

कुल मिलाकर देखा जाए तो देशभर में कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेंसी के बाद अब कनॉट प्लेस की मार्केट को भी दिल्ली में हुए लॉक डाउन के चलते बंद कर दिया गया है. जिसकी जानकारी खुद कनॉट प्लेस मार्केट के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने वीडियो जारी करके दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details