नई दिल्ली: डीयू में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया चल रही है. इस बार पांच कट ऑफ लिस्ट दाखिले के लिए निकाले जाने की बात कही जा रही है, लेकिन अगर डीयू में सीट खाली रहती है तो उस स्थिति में और भी कट ऑफ निकाली जा सकती है. बता दें कि 20 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.
पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को जारी की जाएगी. उसके बाद दूसरी कटऑफ लिस्ट 25 जून, तीसरी 29 जून, चौथी कटऑफ लिस्ट 4 जुलाई और पांचवी कट ऑफ लिस्ट 9 जुलाई को जारी की जाएगी.
डीयू प्रशासन ने शुरू की नई व्यवस्था
बता दें कि पहली कट ऑफ लिस्ट 20 जून को आएगी, जिसके मुताबिक छात्र 20 जून से 22 जून तक एडमिशन ले सकते हैं. वहीं दूसरी कट ऑफ लिस्ट 25 जून को आएगी जिसके मुताबिक छात्र 25 जून से 27 जून तक एडमिशन ले सकेंगे.
20 जून को जारी होगी पहली कट ऑफ लिस्ट वहीं तीसरी कटऑफ लिस्ट 29 जून को आएगी, जिसके मुताबिक छात्र 29 जून से 2 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा चौथी कटऑफ लिस्ट 4 जुलाई को आएगी जिसके मुताबिक इच्छुक छात्र 4 जुलाई से 6 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे. वहीं पांचवी कट ऑफ लिस्ट 9 जुलाई को आएगी जिसके मुताबिक छात्र 9 जुलाई से 11 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे.
बता दें कि सत्र 2019-20 से डीयू प्रशासन ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत छात्र का डीयू के जिस कॉलेज में एडमिशन होगा, उस छात्र को एडमिशन होने के एक सप्ताह के दौरान उस कॉलेज में सभी दस्तावेज की मूल प्रति देना पड़ेगी. वहीं दस्तावेज की जांच करने के बाद छात्र को पुनः दस्तावेज लौटा दिया जाएगा.