नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की सीमावर्ती झुग्गी बस्तियों और लो प्रोफाइल कॉलोनियों में नशा तस्करी और अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है. नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कवच के दौरान पुलिस को ऐसी बस्तियों और कॉलोनियों में छापा मारने के दौरान यह पता चला है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन कवच में पकड़े गए ज्यादातर नशा तस्करी के तार झुग्गी बस्तियों से जुड़े पाए गए हैं.
इन इलाकों में हो रही तस्करी:पुलिस को मंगोलपुरी, अमन विहार, विजय विहार, शाहबाद डेयरी, नवादा, मोहन गार्डन, उत्तम नगर, भलस्वा डेयरी, जेजे कॉलोनी वजीरपुर, हजरत निजामुद्दीन, जामा मस्जिद, जाकिर नगर, तैमूर नगर, न्यू सीलमपुर, मजनू का टीला, लाल बाग झुग्गी आदि इलाकों में बड़े पैमाने पर नशा तस्करी का पता चला है. यहां पर छापेमारी कर नशीला पदार्थ बेचने और खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है.
ऑपरेशन कवच के तहत तस्करों को पकड़ा जा रहा:क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस आयुक्त आरएस यादव ने कहा कि ऑपरेशन कवच के तहत छोटे से लेकर बड़े नशा तस्करों तक पर नकेल कसी जा रही है. इसलिए हर इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. जहां भी तस्करों की सूचना मिलती है, दबिश डालकर उन्हें दबोचा जा रहा है.