नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के युवा नशे की गिरफ्त में जा रहे हैं. नशे का काला कारोबार जिस तरह से पैर पसार रहा है, वह देश का भविष्य कहे जाने वाले युवाओं के लिए खतरा बन गया है. कुछ माह पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तस्करों की धरपकड़ के आदेश दिए तो दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई तेज की है. नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच चला रखा है.
ऑपरेशन कवच के तहत बड़ी संख्या में नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस ऑपरेशन के दौरान कुछ ऐसे नशा तस्करों के नाम सामने आए हैं, जो राजधानी के युवाओं के लिए नासूर बन रहे हैं. पुलिस ने कुछ को दबोच लिया है और कुछ की तलाश जारी है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि यह लोग बड़े-बड़े गैंगस्टर के साथ मिलकर नशे का कारोबार करते हैं.
ये नशा तस्कर युवाओं के लिए बन रहे नासूर:
शराफत शेख:पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजधानी के नशा तस्करों में शराफत शेख कुख्यात नाम है. दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में रहने वाले इस नशा तस्कर ने दिल्ली के कई इलाकों में अपना नेटवर्क फैला रखा है. वहीं, एनसीआर के शहरों में भी ये छोटे-छोटे नशा तस्करों के साथ मिलकर अपना धंधा चमका रहा है.
धर्मवीर उर्फ पल्ला:इंद्रपुरी इलाके का रहने वाला नशा तस्कर धर्मवीर उर्फ पल्ला के निशाने पर दिल्ली के युवा रहते हैं. यह युवाओं को सस्ते में नशा उपलब्ध कराने का दावा कर उन्हें अंदर से खोखला कर रहा है. बताया जाता है कि वह नशा तस्करी के लिए गरीब और छोटे तबके के लोगों को इस्तेमाल करता है और उनके माध्यम से लोगों तक नशीला पदार्थ पहुंचाता है.
सुनील सांसी: सुल्तानपुरी इलाके का रहने वाला नशा तस्कर सुनील सांसी ड्रग्स के अलावा हरियाणा से अवैध शराब लाकर भी राजधानी में बेचता है. झुग्गियों वाले लो प्रोफाइल इलाके में रहने वाले युवक उसके टारगेट कस्टमर हैं, जिन्हें वह अपने नेटवर्क के जरिए नशीला पदार्थ और नकली शराब सप्लाई करता है.
अनिल उर्फ भोला: रघुवीर नगर का रहने वाला अनिल उर्फ भोला नशा तस्करी के जरिए युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है. बताया जाता है कि वह देसी शराब का भी धंधा करता है. चाय और पान के खोखे चलाने वालों को उसने अपने एजेंट बना रखे हैं. जहां से चरस, अफीम, गांजा समेत नकली शराब तक बेची जा रही है.
साहिल खान:छोटे प्रधान नशा तस्करी के मामले में यूपी से लेकर दिल्ली तक बदनाम है. वह मूल रूप से बरेली का रहने वाला है. कहा जाता है कि इसका एक पैर दिल्ली में रहता है और दूसरा पैर बरेली में. इसे एक बार 20 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस पर नशा तस्करी समेत कई विभिन्न धाराओं में दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं. साहिल खान अपने नेटवर्क के जरिए दिल्ली से लेकर बरेली, मुरादाबाद और एनसीआर के शहरों में भी नशा तस्करी करता है.
तैमूर उर्फ भोला: बरेली का रहने वाला नशा तस्कर तैमूर उर्फ भोला दिल्ली के युवाओं के लिए एक बड़ा खतरा बना हुआ है. पुलिस ने इस पर डेढ़ लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है. इसके नेटवर्क में छोटे से लेकर बड़े ग्राहक और विक्रेता शामिल है. वह हेरोइन, कोकीन, गांजा, चरस के साथ अवैध शराब की तस्करी भी करता है. इसका धंधा पूरे दिल्ली एनसीआर में चलता है.
मोहम्मद रफी: जाफराबाद इलाके में रहने वाला मोहम्मद रफी उर्फ बबलू झुग्गी बस्ती इलाकों में युवाओं के साथ ही किशोरों को भी टारगेट करके नशा तस्करी करता है. लो प्रोफाइल इलाकों में बड़ी संख्या में किशोरों को नशा तस्करी कर वह लाखों रुपए कमा रहा है. पिछले कई सालों से वह इस धंधे में शामिल है.
इदरीश: सीमापुरी इलाके में रहने वाले नशा तस्कर इदरीश के कारण दिलशाद कॉलोनी दिलशाद गार्डन सीमापुरी ताहिरपुर, भोपुरा, डीएलएफ आदि इलाकों के युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है.
नशा तस्करी के लिए बदनाम हैं दिल्ली के ये इलाके:निजामुद्दीन, सीलमपुर, सीमापुरी, कापसहेड़ा, शाहबाद डेयरी, संग विहार, भलस्वा डेयरी, मंगोलपुरी, इंद्रपुरी, सागरपुर, उत्तम नगर, जहांगीरपुरी, लक्ष्मी नगर, नंद नगरी, सुल्तानपुरी, दक्षिणपुरी, मदनगीर, अम्बेडकरनगर, द्वारका, छतरपुर, मजनू का टीला, कल्याणपुरी, हौजखास गांव, खानपुर, बवाना, देवली, तिगड़ी, नरेला, पहाड़गंज, पांडव नगर, सीमापुरी.
ये भी पढ़ें:Drugs in Delhi: ड्रग्स तस्करों के लिए ट्रॉजिंट हब बनी दिल्ली, 90 दिन में 351 तस्कर अरेस्ट
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई:दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पिछले माह 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की ड्रग्स जब्त की है और 43 लोगों को गिरफ्तार किया. विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस ने 412 एनडीपीएस मामलों में 534 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस साल जनवरी से अब तक करीब 35 किलो हेरोइन/स्मैक, 15 किलो कोकीन, 1500 किलो गांजा, 230 किलो अफीम, 10 किलो चरस और 20 किलो अफीम का चूरा आदि बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें:Drugs in delhi: अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने के बाद भारत में तेज हुई हेरोइन की तस्करी