दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक आयोग ने CM को लिखा खत, मृतक औवेस के परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने की मांग की

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर कारी मोहम्मद ओवैस की पीट-पीटकर हत्या के मामले पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में पीड़ित के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की सिफारिश की है.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ETV BHARAT

By

Published : Sep 4, 2019, 7:18 PM IST

नई दिल्ली: हाल ही में पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख जानकारी मांगी थी.
बुधवार को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख पीड़ित के परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की सिफारिश की है.

मृतक औवेस के परिवार को 20 लाख का मुआवजा देने की मांग की

पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख मांगी थी जानकारी
27 अगस्त को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर कारी मोहम्मद ओवैस की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, मामले को संज्ञान में लेते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख पूरी जानकारी मांगी थी.

20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की सिफ़ारिश की
बुधवार को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ जफर उल इस्लाम खान ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख कारी मोहम्मद ओवैस के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता राशि देने की सिफ़ारिश की है.

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने CM को लिखा खत

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने अपने पत्र में लिखा है कि हाल ही में दिल्ली में लिंचिंग की काफी घटनाएं देखने को मिली हैं. अपराधिक और असामाजिक तत्व द्वारा, हाल के वर्षों में दिल्ली में कई निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है.

ये था मामला-
27 अगस्त को उत्तर प्रदेश के कांधला के निवासी मोहम्मद ओवैस ईयरफ़ोन खरीदने के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बाहर निकला था, रेहडी-पटरी की एक दुकान पर ईयरफ़ोन खरीदते समय दुकानदार से बहस हो गई, जिसको लेकर आसपास के दुकानदारों ने इकट्ठा होकर मोहम्मद ओवैस की पिटाई कर दी.

करीब रात 10:00 बजे पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पीसीआर की गाड़ी मौके पर पहुंची और अवैस को अरुणा आसफ अली हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details