नई दिल्ली:त्योहार का मौसम है, हर कोई जमकर खरीदारी कर रहा है. खासतौर पर दीपों के पर्व पर अधिकतर सोने की खरीददारी की जाती है. दीपावली पर हर कोई सोने-चांदी का सिक्का, लक्ष्मी गणेश जी की मूर्ति, सोने की ज्वेलरी आदि खरीदता है. ऐसे में कई बार हम असली और नकली सोने की पहचान नहीं कर पाते और नकली सोना-चांदी का सिक्का,ज्वेलरी खरीद लेते हैं.
असली और नकली सोने की पहचान करने के लिए ईटीवी भारत की टीम दिल्ली की फेमस मार्केट में से एक लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट में पहुंची. जहां पर मौजूद एक शॉप पर हमने नकली और असली सोने की पहचान के बारे में जानकारी ली.
ज्वेलरी खरीदते समय जरूर देखे हॉलमार्क
शॉप में मौजूद सेल्स एग्जीक्यूटिव राजू ने बताया कि हर सोने चांदी से बनी ज्वेलरी, सिक्के पर एक हॉलमार्क होता है. साथ ही 99.9 गारंटी चिन्ह होता है. जिससे ये मालूम पड़ता है कि ज्वेलरी असली है और इसमें किसी तरीके की मिलावट नहीं की गई है.