दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: आपदा से निपटने के लिए तैयार हुए देश के 106 IPS अधिकारी, गाजियाबाद NDRF बटालियन में दी गई ट्रेनिंग - प्रोबेशनर अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग

गाजियाबाद में शनिवार को 106 आइपीएस प्रोबेशनर अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई. इस ट्रेनिंग को कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन परिसर में कराया गया. सभी आइपीएस प्रोबेशनर अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.

IPS अधिकारियों को दी गई आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग
IPS अधिकारियों को दी गई आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग

By

Published : Feb 25, 2023, 10:53 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबादके कमला नेहरू नगर स्थित एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन परिसर में आइपीएस प्रोबेशनर अधिकारियों को आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी गई. शनिवार को 2021 बैच के 166 आइपीएस प्रोबेशनर अधिकारियों का दल बटालियन पहुंचा. सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद के असिस्टेंट डायरेक्टर हरि प्रसाथ एस के नेतृत्व में पहुंचें आइपीएस प्रोबेशनर अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया.

एनडीआरएफ आठवीं बटालियन के प्रवक्ता नरेश चौहान के मुताबिक़ सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से पधारे प्रोबेशनर IPS अधिकारियों के बैच का स्वागत गाजियाबादएनडीआरएफ बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने किया. इस दौरान एनडीआरएफ महानिरीक्षक नरेंद्र सिंह बुंदेला ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से एनडीआरएफ की भूमिका और क्षमताओं के साथ एनडीआरएफ कार्य पद्धाति की जानकारी और एनडीआरएफ में किये किये गए ऑपेरेशनों के अनुभव साझा किये.

प्रशिक्षण सत्र के दौरान आईपीएस अधिकारियों के बैच को किसी आपदा के दौरान आपदा प्रबंधन में एनडीआरएफ और राज्यों की विभिन्न एजेंसियों की भूमिका, चुनौतियों और समन्वय के साथ अपेक्षित कार्यवाही की जानकारी साझा की गयी. इस दौरान एनडीआरएफ की विशेषज्ञ टीमों ने ध्वस्त इमारती ढांचों में एनडीआरएफ ऑपरेशन और कैमिकल, बायलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लीयर आपातकाल पर डेमोंस्ट्रेशन भी दिया. साथ ही एनडीआरएफ में वर्तमान में प्रयोग लाए जा रहे उपकरणों की जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से साझा की.

इसे भी पढ़ें:लड़कियों की तस्करी करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, 25 हजार का था इनामी

आपको बात दें, 23 फरवरी को UNODC (यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम) तथा मालदीव राष्ट्र कारागार विभाग के 10 सदस्यों की टीम ने इंडिया विजन फाउंडेशन केमाध्यम से जिला कारागार गाजियाबाद का भ्रमण किया. उनकी स्टडी टूर का मुख्य उद्देश्य कारागार में बंदियों के लिए सकारात्मक एवं सुधारात्मक प्रयासों की जानकारी करना था.

इसे भी पढ़ें:गाजियाबादः अवैध संबंध के शक के चलते युवक ने की पत्नी की हत्या, डेढ़ साल बाद गिरफ्तार

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details