नई दिल्लीःफिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज के बाद से लगातार विवाद और विरोधों का सामना कर रही है. फिल्म के संवादों को लेकर ले जमकर बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार है. लोग निर्देशक ओम राउत और मनोज मुंतशिर का रामायण से प्रेरित ये सिनेमाई प्रयोग सिरे से नकार रहे हैं. फिल्म को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. तमाम राजनीतिक दलों ने इस फिल्म को लेकर बीजेपी को जमकर घेरा है.
चाणक्यपुरी स्थित पीवीआर सिनेमा में देर रात फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत, अभिनेत्री कृति सैनन (जानकी सीता माता), सनी सिंह (लक्षण) देवदत्त नागे (हनुमान) पहुंचे. इसके साथ ही इस फिल्म को देखने के लिए G20 शेरपा अमिताभ कांत, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज भी पहुंचे. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर ओम राऊत ने पहले सिनेमा हॉल के अंदर दर्शकों को संबोधित करते हुए पूछा कि आपको यह फिल्म कैसी लगी है? उन्होंने बताया कि हमने कोई छेड़छाड़ नहीं की है. थोड़ा इसे आज की युवा जनरेशन के हिसाब से हमने बनाया है. सारे कैरेक्टर वही हैं जो रामायण में थे. हमने ऐसा कुछ बदलाव नहीं किया है.
फिल्म में जानकी सीता का रोल निभाने वाली अभिनेत्री कृति सेनन सिनेमा हॉल पहुंचकर दर्शकों का अभिनंदन और अभिवादन किया और उनसे अपील की कि वह लोग ज्यादा से ज्यादा इस फिल्म को देखें और लोगों को भी बताएं. हमने ऐसा कुछ इसमें गलत तथ्य नहीं दिखाए हैं. कुछ इंटरेस्टिंग करने के लिए आज की यूथ जनरेशन के हिसाब से इस फिल्म को बनाया है. फिल्म एंटरटेनमेंट के लिए भी होती है और हमने कुछ चीजें ऐसी डाली ताकि लोगों को बोरिंग ना लगे. हमारी यही गुजारिश है जो सोशल मीडिया पर गलत अफवाह के फिल्म के विरोध में इस तरह की चीजें फैलाई जा रही है उनको सिर्फ आप ही लोग रोक सकते हैं. जो लोग फिल्म देखकर जा रहे हैं. वहीं पब्लिक को बता सकते हैं कि इस फिल्म में क्या-क्या चीजें हैं जो अच्छी भी हैं.