नई दिल्लीः इटीवी भारत की खबर एक बार फिर असर देखने को मिला है. इटीवी भारत के खबर दिखने के बाद दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक में 11 साल से बंद सेमी हाई मास्क लाइट फिर चालू हो गई है. बता दें कि दिलशाद गार्डन एफ ब्लॉक के सेंट्रल पार्क में सालों से लाइट बंद थी, जिस अब ठीक कर दिया गया है.
खबर का असरः दिलशाद गार्डन में ठीक हुई 11 साल से खराब लाइट - दिलशाद गार्डन सेंट्रल पार्क खराब लाइट ठीक
ईडीवी भारत द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद 11 साल से बंद सेमी हाई मास्क लाइट फिर चालू हो गई है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इसे ठीक करा दोबारा इलाके को जगमगा दिया है.
स्थानीय आरडब्ल्यूए का कहना है कि यह लाइट पिछले 11 साल से खराब पड़ी थी. इसकी वजह से पार्क में अंधेरा रहता था और उसका फायदा असामाजिक तत्व उठाते थे. लेकिन इटीवी भारत के खबर दिखाने के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इसे ठीक करा दिया है.
'हाई मास्क के लिए नहीं है पैसे'
इसी कॉलोनी के पार्क के बगल में एक हाई मास्क लाइट भी है, जो पिछले पांच साल से खराब है. इसे लेकर जब स्थानीय निगम पार्षद से सवाल किया गया, तो उन्होंने फंड नहीं होने की बात कहते हुए सारा ठीकरा दिल्ली सरकार पर फोड़ दिया.