दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका की जर्जर सड़क दे रही हादसों को निमंत्रण - मधु विहार बस स्टैंड

दिल्ली के द्वारका की सड़क पर कई जगहों पर गड्डें हैं, जिस वजह से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती हैं. यहां के स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई बार शिकायतों के बावजूद इस सड़क को ठीक नहीं करवाया गया है.

द्वारका की जर्जर सड़क
द्वारका की जर्जर सड़क

By

Published : Nov 18, 2022, 9:04 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका के रोड नम्बर 201 और मधु विहार बस स्टैंड एवं उसके आसपास की सड़क जगह-जगह टूट चुकी है और इनमें गड्ढे भी बन आये हैं. इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि सड़क पर पानी भी जमा पड़ा है. इस सड़क पर जगह-जगह ऐसी ही हालात बनी हुई है, जो राहगीरों के लिए पिछले काफी समय से परेशानी का सबब बनी हुई है. रोड नम्बर 201 का जर्जर अवस्था में होना, द्वारका जैसी सुनियोजित तरीके से बसाई गयी उपनगरी में सिविक एजेंसियों की लापरवाही को बयां करता है.

स्थानीय आरडब्लूए के प्रधान ने बताया कि ये सड़क आगे एयरपोर्ट और नई दिल्ली स्टेशन तक जबकि पीछे द्वारका मोड़ होते हुए जनकपुरी तक जाती है. इस वजह से सड़क पर हर दिन हजारों गाड़ियों का आवागमन होता रहता है. इसके बावजूद दिन पर दिन जर्जर हो रही सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.

द्वारका की जर्जर सड़क

ये भी पढ़ें:मार्च तक बीजेपी लाएगी माई एमसीडी ऐप, सभी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन

कई बार तो इस टूटी सड़क पर फिसल कर बाइक सवार गिर भी जाते हैं. कुछ दिनों पहले इस वजह से एक बाइक सवार की मौत भी हो गयी थी. कई बार लोगों ने इस समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों तक अपनी शिकायत पहुंचाई पर अब तक किसी ने कोई सुध नहीं ली है.

लोगों की सरकार और स्थानीय प्रसाशन से मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाई जाए, जिस से की राहगीरों को इस समस्या से निजात मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details