नई दिल्ली:द्वारका के रोड नम्बर 201 और मधु विहार बस स्टैंड एवं उसके आसपास की सड़क जगह-जगह टूट चुकी है और इनमें गड्ढे भी बन आये हैं. इसके साथ ही आप देख सकते हैं कि सड़क पर पानी भी जमा पड़ा है. इस सड़क पर जगह-जगह ऐसी ही हालात बनी हुई है, जो राहगीरों के लिए पिछले काफी समय से परेशानी का सबब बनी हुई है. रोड नम्बर 201 का जर्जर अवस्था में होना, द्वारका जैसी सुनियोजित तरीके से बसाई गयी उपनगरी में सिविक एजेंसियों की लापरवाही को बयां करता है.
स्थानीय आरडब्लूए के प्रधान ने बताया कि ये सड़क आगे एयरपोर्ट और नई दिल्ली स्टेशन तक जबकि पीछे द्वारका मोड़ होते हुए जनकपुरी तक जाती है. इस वजह से सड़क पर हर दिन हजारों गाड़ियों का आवागमन होता रहता है. इसके बावजूद दिन पर दिन जर्जर हो रही सड़क पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है.
ये भी पढ़ें:मार्च तक बीजेपी लाएगी माई एमसीडी ऐप, सभी सेवाएं और सुविधाएं मिलेगी ऑनलाइन