दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Digital Literacy programme: वरिष्ठ नागरिकों के लिए दिल्ली-एनसीआर में डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन - डिजिटल साक्षरता अभियान 2023

दिल्ली-एनसीआर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

बच्चों और बुजुर्गों ने एक-दूसरे से सीखी ज्ञान
बच्चों और बुजुर्गों ने एक-दूसरे से सीखी ज्ञान

By

Published : May 19, 2023, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: बुजुर्गों के लिए काम करने वाली संस्था हेल्पेज इंडिया ने नोएडा के श्रीराम मिलेनियम स्कूल के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने में मदद करके शिक्षकों की भूमिका निभा रहे हैं. पहला सत्र लाजपत नगर में वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगी कल्याण संघ के साथ आयोजित किया गया. यहां कक्षा 11 और 12 के 25 छात्रों ने 50 बुजुर्गों को स्मार्टफ़ोन कौशल सिखाने और उन्हें अधिक डिजिटल-प्रेमी और स्वतंत्र बनने के लिए प्रेरित किया.

डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम: कार्यशाला के दौरान बच्चों ने बड़ों से अपना तकनीकी ज्ञान साझा किया. वहीं, बच्चों ने वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से जीवन के कुछ अमूल्य सबक भी सीखे. इस दौरान छात्रों और बुजुर्गों ने एक साथ आकर गाना गाया और डांस किया. यह पहल हेल्पेज इंडिया के स्टूडेंट एक्शन फॉर वैल्यू एजुकेशन प्रोग्राम (सेव) और वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया.

ْये भी पढ़ें:Money Laundering Case: ठग सुकेश की पत्नी लीना मारिया पॉल की जमानत याचिका खारिज

डिजिटल साक्षरता आज के दिन बहुत महत्वपूर्ण: हेल्पेज इंडिया की कम्युनिकेशन हेड सोनाली शर्मा ने बताया कि यह एक पायलट कार्यक्रम है. बड़ों के लिए डिजिटल साक्षरता आज के दिन बहुत महत्वपूर्ण है. युवा पीढ़ी की तुलना में हमारे बुजुर्गों को डिजिटली साक्षर करने के लिए यही बेहतर भी हैं, जो वस्तुतः डिजिटल युग में पैदा हुए हैं. सेव कार्यक्रम छात्रों को संवेदन शील बनाने पर केंद्रित है. इसमें शामिल होने के बाद बच्चे अपने से बड़ों के साथ प्यार, देखभाल और सम्मान के साथ व्यवहार करते हैं. इन दो पीढ़ियों को एक-दूसरे से सीखने और जुड़ने के लिए एक मंच देना बहुत जरूरी था.

ْये भी पढ़ें:Delhi Govt Vs LG: LG बोले- सरकार उतावलापन दिखा रही..., केजरीवाल का पलटवार- आपकी भाषा पढ़कर स्तब्ध हूं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details