नई दिल्ली/गाजियाबाद:मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर गाजियाबाद के कृष्ण इंजीनियरिंग कॉलेज में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया. धन्यवाद मोदी सम्मेलन भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा गाजियाबाद के तत्वावधान में हुआ. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल हुए.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रदेश में महासम्पर्क अभियान के तहत भाजपा ओबीसी मोर्चा 17 महानगरों में धन्यवाद मोदी सम्मेलन आयोजित कर रही है. उसी क्रम में आज गाजियाबाद में धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन किया गया है. पिछले 9 सालों के दौरान पिछड़ों का विकास हुआ है. मोदी सरकार के कार्यकाल संभालने के बाद पिछड़ों की जिंदगी सवरी है. आज पिछड़े वर्ग के युवा बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उनको सरकार हर संभव मदद और सहायता प्रदान कर रही है. यही वजह है कि आज पिछड़ा वर्ग धन्यवाद मोदी सम्मेलन का आयोजन कर मोदी सरकार का धन्यवाद कर रहा है.
UP में 41% मंत्री पिछड़े समाज से:नरेंद्र कश्यप ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षों में भाजपा सरकार ने केवल वंचित, शोषित लोगों को मुख्य धारा से जोड़ा बल्कि, उनका सशक्तिकरण भी किया है. उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 22 पिछड़े समाज के विधायकों को मंत्री का पद देकर 41% भागेदारी देना का काम किया है. भाजपा में ही पिछड़े समाज का मान सम्मान सुरक्षित है. विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते कश्यप ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा की सरकारें जब सत्ता में होती हैं, तो पिछड़े वर्ग के लोगों का शोषण करती हैं और जब सत्ता से पृथक हो जाती है तब वह पिछड़े समाज के हितकारी होने का ढोंग रचाती हैं.