नई दिल्लीःदेशभर में गुरुवार को रामनवमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही रामनवमी के दिन भगवान श्री राम और हनुमान के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्री राम और हनुमान जी के जयकारे लग रहे हैं. रामनवमी को लेकर भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
प्राचीन हनुमान मंदिर के चारों तरफ केसरिया झंडे दिख रहे हैं. मंदिर प्रांगण में हर कोई भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगा हुआ है. मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के दर्शन करने के लिए सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं. मेन एंट्री गेट पर घुसते ही लोग लाइन लगाकर मंदिर में जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में जितने श्रद्धालु एक बार में दर्शन कर पा रहे हैं, उतने ही श्रद्धालुओं को अंदर जाने दिया जा रहा है. जो श्रद्धालु दर्शन करके बाहर निकल रहे हैं, फिर दूसरी कतार में लगे लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है. वैसे तो कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है.
कनॉट पैलेस के प्राचीन हनुमान मंदिर के कई प्रमुख विशेषताएं भी हैं. कहा जाता है कि यह हनुमान मंदिर महाभारत काल से ही है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां आम से लेकर खास श्रद्धालु तक दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां पर कई दिग्गज नेता, मंत्री और सीएम तक दर्शन के लिए आ चुके हैं. बताया जाता है कि महाभारत काल में पांडवों ने दिल्ली में पांच मंदिरों की स्थापना की थी. यह कनॉट प्लेस का प्राचीन हनुमान मंदिर उन्हीं में से एक है. इसके अलावा अन्य चार कालकाजी मंदिर, योगमाया मंदिर, भैरो मंदिर और नीली छतरी महादेव मंदिर हैं.