दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर में रामनवमी पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, जय श्री राम के नारों से गूंजा प्रांगण - जय श्री राम के नारों से गूंजा प्रांगण

रामनवमी के मौके पर कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही भक्तों का लम्बा तांता लगा हुआ है. सभी श्रद्धालु भगवान श्रीराम और हनुमान जी के दर्शन के लिए कतारों में लगे हुए हैं. वहीं मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 4:06 PM IST

कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता

नई दिल्लीःदेशभर में गुरुवार को रामनवमी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजधानी दिल्ली के कनॉट पैलेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में सुबह से ही रामनवमी के दिन भगवान श्री राम और हनुमान के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर प्रांगण में सुबह से ही श्री राम और हनुमान जी के जयकारे लग रहे हैं. रामनवमी को लेकर भक्तों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

प्राचीन हनुमान मंदिर के चारों तरफ केसरिया झंडे दिख रहे हैं. मंदिर प्रांगण में हर कोई भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में लगा हुआ है. मंदिर प्रशासन की तरफ से भक्तों के दर्शन करने के लिए सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं. मेन एंट्री गेट पर घुसते ही लोग लाइन लगाकर मंदिर में जा रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में जितने श्रद्धालु एक बार में दर्शन कर पा रहे हैं, उतने ही श्रद्धालुओं को अंदर जाने दिया जा रहा है. जो श्रद्धालु दर्शन करके बाहर निकल रहे हैं, फिर दूसरी कतार में लगे लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा है. वैसे तो कनॉट प्लेस का हनुमान मंदिर प्राचीन मंदिरों में से एक है.

कनॉट पैलेस के प्राचीन हनुमान मंदिर के कई प्रमुख विशेषताएं भी हैं. कहा जाता है कि यह हनुमान मंदिर महाभारत काल से ही है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां आम से लेकर खास श्रद्धालु तक दर्शन के लिए पहुंचते हैं. यहां पर कई दिग्गज नेता, मंत्री और सीएम तक दर्शन के लिए आ चुके हैं. बताया जाता है कि महाभारत काल में पांडवों ने दिल्ली में पांच मंदिरों की स्थापना की थी. यह कनॉट प्लेस का प्राचीन हनुमान मंदिर उन्हीं में से एक है. इसके अलावा अन्य चार कालकाजी मंदिर, योगमाया मंदिर, भैरो मंदिर और नीली छतरी महादेव मंदिर हैं.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami Mishap: इंदौर के बेलेश्वर मंदिर की घटना पर PM ने जताया दुख, 10 लोगों को बचाया गया

इसके अलावा इस मंदिर में 'श्री राम, जय राम, जय जय राम' मंत्र का जाप 1 अगस्त 1964 से लगातार 24 घंटे किया रहा है. यही कारण है कि इस मंदिर का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है. वैसे तो हर मंगलवार को इस मंदिर में काफी भीड़ रहती है, लेकिन आज रामनवमी का दिन है और राम भक्तों के लिए काफी बड़ा दिन होता है, जिसके बाद आज सुबह से ही इस प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए रामभक्त जा रहे हैं और हनुमान जी की जय जयकार राम जी की जय जयकार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: बिना अनुमति के शोभायात्रा निकालने के लिए जुटे हिंदू संगठन, पुलिस बल तैनात

Last Updated : Mar 30, 2023, 4:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details