दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ यूनाइटेड अगेंस्ट हेड ने किया प्रदर्शन, दी चेतावनी - नागरिकता संशोधन बिल 2019

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ राजधानी के जंतर-मंतर पर भी एक बड़ा प्रदर्शन यूनाइटेड अगेंस्ट हेड के बैनर तले किया गया.

ETV BHARAT
प्रदर्शनकारी

By

Published : Dec 10, 2019, 9:19 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा से पारित होने के बाद देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं. राजधानी के जंतर-मंतर पर भी एक बड़ा प्रदर्शन यूनाइटेड अगेंस्ट हेड के बैनर तले किया गया. जिसमें जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के लीडरों ने शिरकत की. इस दौरान नागरिकता संशोधन बिल की कापियां भी जलाकर प्रदर्शनकारियों ने अपने गम और गुस्से का इजहार किया.

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ यूनाइटेड अगेंस्ट हेड ने किया जमकर प्रदर्शन

बीजेपी ने अपनी हठधर्मी से इस बिल को पास किया

हाजी मोहम्मद खालिद सैफी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपनी हठधर्मी के साथ देर रात यह दिल्ली लोकसभा में पास किया है, हम इस असंवैधानिक बिल की पुरजोर मुखालफत करते हैं. और इस बिल को मानने के लिए तैयार नहीं है.



सरकार को कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं दिखाएंगे
हमें सरकार को कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं देंगे, क्योंकि आज तक प्रधानमंत्री अपनी सही डिग्री दिखा नहीं पाए हैं. इनके मंत्री ने भी आज तक डिग्री नहीं दिखाइ है , और वही यह लोग हमसे सवाल कर रहे हैं कि अपनी नागरिकता साबित करने के लिए अपने सुबूत पेश करें. हम जेल जाने को तैयार है मगर इनको कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाएंगे.



बिल के विरोध में देशभर में आंदोलन छेड़ेंगे
इस बिल के खिलाफ देशभर में एक आंदोलन चलाया जायेगा और 19 दिसंबर को एक बड़ा प्रदर्शन जंतर मंतर पर किया जाएगा, जिसमें देशभर के लोग जमा होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details